Damoh News: पुलिस चौकी के सामने छह हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार, मीटर लगाने के बदले मांगे थे रुपये


दमोह
जिले
के
देहात
थाना
क्षेत्र
की
सागर
नाका
चौकी
के
सामने
गुरुवार
को
सागर
लोकायुक्त
की
टीम
ने
बिजली
कंपनी
के
एक
लाइनमैन
को
6,000
रुपये
की
रिश्वत
लेते
हुए
रंगे
हाथों
गिरफ्तार
किया।
जैसे
ही
लोकायुक्त
पुलिस
ने
आरोपी
को
पकड़ा,
स्थानीय
लोग
हैरान
रह
गए।
वे
कुछ
समझ
पाते
उससे
पहले
ही
पुलिस
आरोपी
को
पकड़कर
सागर
नाका
चौकी
ले
गई।

दमोह
नगर
पालिका
क्षेत्र
के
सिविल
वार्ड
क्रमांक
9,
खजरी
मोहल्ला
निवासी
आरोपी
लाइनमैन
कुलदीप
राजपूत
ने
परसोरिया
नाहर
निवासी
मुकेश
सिंह
से
हटा
नाका
के
पास
दुकान
में
मीटर
लगाने
और
लाइन
खींचने
के
एवज
में
6,000
रुपये
की
रिश्वत
मांगी
थी।
पैसे

देने
के
कारण
मीटर
नहीं
लग
पाया
था।
इससे
परेशान
होकर
मुकेश
ने
सागर
जाकर
लोकायुक्त
पुलिस
से
शिकायत
की।

ये
भी
पढ़ें: भोपाल
के
एमपी
नगर
में
धंसी
सड़क,
हो
गया
8
फीट
गहरा
10
फीट
चौड़ा
गड्ढा,
धरने
पर
बैठे
कांग्रेसी

शिकायत
का
परीक्षण
करने
के
बाद
लोकायुक्त
टीम
ने
गुरुवार
को
आरोपी
कुलदीप
को
सागर
नाका
चौकी
के
सामने
रिश्वत
लेते
हुए
रंगे
हाथों
पकड़
लिया।
सागर
लोकायुक्त
टीआई
रोशनी
जैन
ने
बताया
कि
शिकायत
के
आधार
पर
यह
कार्रवाई
की
गई
और
आरोपी
को
6,000
रुपये
की
रिश्वत
लेते
हुए
पकड़ा
गया
है।

ये
भी
पढ़ें: स्वच्छता
सर्वेक्षण
में
जबलपुर
देश
में
पांचवें
नंबर
पर,
वाटर
सरप्लस
शहरों
में
भी
शामिल

जानकारी
के
अनुसार,
आरोपी
कुलदीप
के
पिता
प्रेम
सिंह
राजपूत
भी
बिजली
कंपनी
में
लाइनमैन
थे,
जिनकी
करीब
दस
साल
पहले
करंट
लगने
से
मौत
हो
गई
थी।
कुछ
साल
पहले
कुलदीप
को
पिता
की
अनुकंपा
नियुक्ति
के
तहत
नौकरी
मिली
थी।
आरोपी
कुलदीप
पर
भ्रष्टाचार
निवारण
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
गिरफ्तारी
के
समय
कुलदीप
अपने
हाथ
से
मुंह
छिपाता
रहा
और
कैमरे
के
सामने
सिर
नहीं
उठाया।