Indore
News
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
इंदौर
के
भंवरकुआ
इलाके
में
बजरंग
दल
के
कार्यकर्ताओं
ने
एक
युवक
को
पकड़ा,
जो
लड़कियों
को
सस्ते
मोबाइल
देने
का
झांसा
देकर
अपना
नाम
छिपाकर
उनसे
दोस्ती
करता
था।
युवक
ने
अपना
नाम
सोनू
बताकर
कई
लड़कियों
को
संपर्क
में
लिया
और
कैफे
पर
बुलाया।
इस
मामले
में
एक
लड़की
को
भी
थाने
लाया
गया,
लेकिन
उसने
एफआईआर
दर्ज
कराने
से
इनकार
कर
दिया।
पुलिस
ने
युवक
के
खिलाफ
कार्रवाई
का
आश्वासन
दिया
है
और
उससे
गहन
पूछताछ
की
जा
रही
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
सोनू
मारवाड़ी
के
नाम
से
लड़कियों
को
फंसाता
था
विश्व
हिंदू
परिषद
के
समरसता
संयोजक
तन्नु
शर्मा
ने
जानकारी
दी
कि
गणेश
नगर
के
एक
कैफे
में
सोनू
मारवाड़ी
नाम
का
एक
युवक
बैठा
था
और
उसके
साथ
एक
कॉलेज
छात्रा
भी
थी।
सूचना
मिलने
पर
बजरंग
दल
के
कार्यकर्ता
तुरंत
मौके
पर
पहुंचे
और
युवक
को
पकड़
लिया।
पूछताछ
में
उसने
अपना
असली
नाम
सोहेल
बताया
और
कहा
कि
वह
मोबाइल
खरीदने-बेचने
का
काम
करता
है।
वह
लड़कियों
को
सस्ते
मोबाइल
का
झांसा
देकर
उनसे
संपर्क
बनाता
था।
विज्ञापन
मोबाइल
की
जांच
में
सच
पता
चलेगा
युवक
का
मोबाइल
जब
जांचा
गया,
तो
उसमें
100
से
अधिक
लड़कियों
के
नंबर
मिले।
इसके
साथ
ही
कई
लड़कियों
से
उसकी
चैटिंग
भी
सामने
आई।
तन्नु
शर्मा
ने
आरोप
लगाया
कि
सोहेल,
जो
खुद
को
सोनू
बताता
था,
लड़कियों
को
बहन
बनाकर
उन्हें
लव
जिहाद
जैसे
मामलों
में
फंसा
रहा
था।
बजरंग
दल
ने
तुरंत
उसे
पुलिस
के
हवाले
कर
दिया।
भंवरकुआ
पुलिस
स्टेशन
के
टीआई
राजकुमार
यादव
ने
बताया
कि
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
गई
है।
युवक
का
मोबाइल
भी
जब्त
कर
लिया
गया
है
और
पुलिस
इस
बात
की
पड़ताल
कर
रही
है
कि
उसने
और
कितने
लोगों
को
अपने
जाल
में
फंसाया
है।
टीआई
ने
कहा
कि
लड़के
के
परिजन
और
दोस्तों
से
भी
पूछताछ
की
जाएगी।