Bhopal: मधु ने झुग्गी के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा, अब नेपाल में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Madhu from Bhopal got honor in Nepal for connecting slum children to the mainstream of education

मधु
ने
झुग्गी
के
बच्चों
को
शिक्षा
के
मुख्य
धारा
से
जोड़ा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

राजधानी
भोपाल
की
रहने
वाली
समाज
सेविका
मधु
शर्मा
उन
लोगों
के
लिए
काम
कर
रही
हैं
जो
दूसरे
की
साफ
सफाई
के
कार्य
में
लगे
हुए
हैं
और
अपने
बच्चों
को
उचित
और
सही
शिक्षा
नहीं
दे
पा
रहे
हैं।
मधु
शर्मा
द्वारा
झुग्गी
में
रहने
वाले
गरीब
बच्चों
को
शिक्षा
की
मुख्य
धारा
से
जोड़ने
का
सराहनीय
कार्य
करने
पर
नेपाल
में
अंतर्राष्ट्रीय
सार्क
सम्मान
से
सम्मानित
किया
गया
है।
बता
दें
कि
मधु
शर्मा
भोपाल
रेल
मंडल
कार्यालय
में
कार्यालय
अधीक्षक
के
पद
पर
कार्यरत
है।
मधु
शर्मा
को
उनके
द्वारा
किए
जा
रहे
उल्लेखनीय
कार्यों
को
दृष्टिगत
रखते
हुए
गौतम
बुद्ध
की
जन्मस्थली
लुबिनी
नेपाल
में
सार्क
गौरव
सम्मान
2024
से
सम्मानित
किया
गया
है। 



5
से
15
वर्ष
तक
के
60
बच्चों
को 7
साल
से
कर
रहीं
शिक्षित

गौरतलब
है
कि
मधु
शर्मा
राजधानी
भोपाल
के
बागमुगलिया
की
झुग्गी
बस्ती
जिसे
शमशान
बस्ती
भी
कहते
हैं,
उनके
60
बच्चों
को
चिन्हित
कर
पिछले
7
वर्षों
से
उन्हें
स्वच्छता,
रहन-सहन,
भारतीय
संस्कृति
एवं
सामान्य
ज्ञान
के
विषय
में
शिक्षा
की
मुख्य
धारा
से
जोड़ने
का
उल्लेखनीय
कार्य
कर
रही
है।
मधु
शर्मा
ने
बताया
कि
5
वर्ष
से
15
वर्ष
तक
के
बच्चों
को
चिन्हित
कर
उन्हें
नामांकित
किया
गया
और
उन्हें
शिक्षा,
रहन-सहन
और
बातचीत
करने
का
तरीका
सभी
तरह
के
नॉलेज
देने
की
कोशिश
की
जा
रही
है।


लुंबिनी
बौद्ध
विश्वविद्यालय
के
कुलपति
ने
दिया
सम्मान

धराधाम
इंटरनेशनल
एवं
एशिया
बुक
ऑफ
वर्ल्ड
रिकॉर्ड्स
के
लुंबिनी
नेपाल
में
आयोजित
सार्क
समिट
2024
को
प्रमुख
संत
शिरोमणि
सौरभ
पाण्डेय,
कार्यक्रम
के
मुख्य
अतिथि
लुंबिनी
बौद्ध
विश्वविद्यालय
के
कुलपति,
लुंबिनी
विकास
कोष
के
उपाध्यक्ष
राज्यमंत्री,
प्रमुख
मेयर
सजरुद्दीन
खान,
डॉ
प्रदीप
हैदर
बांग्लादेश,
डॉ
एम
उवैस
श्रीलंका,
डॉ
सूर्य
प्रकाश
पांडेय
एवं
डॉ
प्रेम
प्रकाश
थाईलैंड
के
द्वारा
मधु
शर्मा
को
उनके
द्वारा
किए
जा
रहे
सराहनीय
सामाजिक
एवं
मानवीय
कार्यों
के
लिए
सम्मानित
किया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन