Mohan Yadav: स्पेनिश फिल्म कमीशन के अध्यक्ष से मोहन यादव की मुलाकात, पर्यटन-मनोरंजन उद्योग के बढ़ावे पर चर्चा

मध्यप्रदेश
के
मुख्यमंत्री
मोहन
यादव
ने
बुधवार
को
स्पेनिश
फिल्म
कमीशन
के
अध्यक्ष
जुआन
मैनुअल
गुइमेरांस
से
मुलाकात
की।
इस
दौरान
गुइमेरांस
ने
मध्यप्रदेश
को
एक
संतुलित
और
संभावनाओं
से
भरपूर
पर्यटन
गंतव्य
बताया
और
राज्य
की
खूबियों
की
सराहना
की।


विज्ञापन

Trending
Videos

गुइमेरांस
ने
हाल
ही
में
राज्य
के
प्रतिनिधियों
के
साथ
हुई
अपनी
बैठक
को
शानदार
और
लाभदायक बताया।
उन्होंने
कहा
कि
मध्यप्रदेश
में
स्पेनिश
दर्शकों
के
लिए
असीम
संभावनाएं
हैं
और
दोनों
पक्ष
फिल्मों
को
उद्योग
और
पर्यटन
के
प्रमुख
माध्यम
के
रूप
में
बढ़ावा
देने
के
साझा
लक्ष्य
पर
सहमत
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन

गुइमेरांस
ने
कहा
कि
यह
एक
शानदार
बैठक
थी।
मुख्यमंत्री
स्वयं
एक
बेहद
रोचक
व्यक्ति
हैं
और
साथ
ही
वह
एक
ऐसे
राज्य
का
प्रतिनिधित्व
कर
रहे
हैं
जो
अभी
स्पेनिश
लोगों
के
लिए
ज्यादा
जाना-पहचाना
नहीं
है।
मेरे
लिए
यह
जानना
बहुत
रोचक
रहा
कि
मध्यप्रदेश
पर्यटन
और
फिल्म
उद्योग
के
क्षेत्र
में
क्या-क्या
प्रस्तुत
करता
है।
यह
एक
लाभकारी
मुलाकात
रही।


पढ़ें: CM
निवेशकों
से
बोले,
एमपी
में
वो
सबकुछ
जो
आप
चाहते
हैं,
मिलेंगी
वर्ल्ड
क्लास
सुविधाएं  
 

उन्होंने
कहा
कि
स्पेनिश
फिल्म
कमीशन
का
मुख्य
उद्देश्य
फिल्म
को
एक
उद्योग
और
पर्यटन
को
बढ़ाने
वाले
माध्यम
के
रूप
में
प्रोत्साहित
करना
है।
यही
इस
एमओयू
(समझौता
ज्ञापन)
का
भी
मूल
उद्देश्य
है।
हम
मुख्य
रूप
से
दो
क्षेत्रों
पर
ध्यान
केंद्रित
कर
रहे
हैं।
पहला,
मध्यप्रदेश
और
स्पेन
के
बीच
फिल्मी
संबंधों
को
मजबूत
करना
और
दूसरा,
दोनों
देशों
में
फिल्मों
की
शूटिंग
के
ज़रिए
पर्यटन
को
बढ़ावा
देना।
गुइमेरांस
ने
अंत
में
कहा
कि
मध्यप्रदेश
एक
बहुत
संतुलित
पर्यटन
गंतव्य
है,
जहां
प्राकृतिक
सौंदर्य,
सांस्कृतिक
विरासत
और
फिल्म
निर्माण
की
अपार
संभावनाएं
हैं।