Satta Ka Sangram: धार में बुधवार को पहुंचेगा चुनावी रथ, नेताओं से जनहित के मुद्दों पर होंगे सवाल

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Satta Ka Sangram Will Be Held In Dhar On Wednesday

सत्ता
का
संग्राम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
मतदाताओं
का
सियासी
मूड
जानने
निकला
है।
जो
कल
आठ
मई
यानी
बुधवार
को
मध्यप्रदेश
के
धार
लोकसभा
क्षेत्र
में
पहुंचेगा।
इसमें
हम
आप
तक
लोकसभा
क्षेत्र
की
असल
तस्वीर
सामने
रखेंगे।

यहां
के
मतदाताओं
की
उम्मीदें
क्या
हैं
और
प्रत्याशी
किन
मुद्दों
को
लेकर
वोटरों
के
बीच
जा
रहे
हैं।
इसी
के
तहत
सुबह
चाय
पर
चर्चा
की
जाएगी।
फिर
दोपहर
को
मतदाताओं
के
मन
की
बात
जानने
की
कोशिश
की
जाएगी।
राजनीतिक
दलों
के
नेताओं
से
सवाल-जवाब
होंगे।


हर
दिन
जानेंगे
नई
लोकसभा
सीट
का
मिजाज

चुनावी
यात्रा
के
दौरान
अमर
उजाला
का
यह
चुनावी
रथ
हर
रोज
नई
लोकसभा
सीट
पर
जाएगा।
इस
दौरान
उस
लोकसभा
निर्वाचन
क्षेत्र
के
मतदाताओं
से
चाय
पर
चर्चा
होगी।
अनौपचारिक
बातचीत
में
जनता
के
मुद्दों,
उनकी
समस्याओं
पर
चर्चा
होगी।
हम
युवाओं
के
बीच
जाएंगे,
जहां
उनकी
समस्याओं
और
उम्मीदों
पर
चर्चा
करेंगे।
नए
भारत
के
नए
मतदाताओं
की
सपनों
की
उड़ान
को
पंख
कैसे
लगेंगे,
इस
पर
भी
चर्चा
करेंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन


धार
में
बुधवार
को
कब
और
कहां
होंगे
कार्यक्रम


सुबह
आठ बजे
चाय
पर
चर्चा

स्थान:
महू 
संपर्क:
अभिषेक
चेंडके


दोपहर
एक
बजे
युवाओं
से
बातचीत

त्रिमूर्ति
चौराहा,
धार


शाम
पांच बजे
राजनेताओं
से
चर्चा

स्थान:
लालबाग,
धार


इस
विशेष
कवरेज
को
आप
यहां
देख
सकेंगे

amarujala.com,
अमर
उजाला
के
यूट्यूब
चैनल
और
फेसबुक
चैनल
पर
आप
‘सत्ता
का
संग्राम’
से
जुड़े
कार्यक्रम
लाइव
देख
सकेंगे।
‘सता
का
संग्राम’
से
जुड़ा
व्यापक
जमीनी
कवरेज
आप
अमर
उजाला
अखबार
में
भी
पढ़
सकेंगे।