
रितेश
शर्मा
और
अभिषेक
भार्गव।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
महाकाल
मंदिर
दर्शन
और
भस्मआरती
घोटाले
के
मामले
में
आठवें
आरोपी
भस्मआरती
प्रभारी
रितेश
शर्मा
ने
महाकाल
थाने
पहुंचकर
सरेंडर
कर
दिया।
वहीं,
रिमांड
पर
लिए
प्रोटोकॉल
प्रभारी
अभिषेक
भार्गव
को
कोर्ट
ने
जेल
भेज
दिया।
अब
मामले
में
कुल
आठ
आरोपी
पुलिस
की
पकड़
में
आ
चुके
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
टीआई
नरेंद्र
सिंह
परिहार
के
अनुसार
आरोपियों
से
पूछताछ
में
भस्मआरती
प्रभारी
रितेश
शर्मा
की
बड़ी
भूमिका
सामने
आई
है,
जो
गिरफ्तार
हो
चुका
है।
उसकी
गिरफ्तारी
के
बाद
और
भी
कई
सच
सामने
आएंगे।
दूसरी
ओर
एक
दिन
के
रिमांड
के
बाद
प्रोटोकॉल
प्रभारी
अभिषेक
भार्गव
को
न्यायालय
में
पेश
किया
गया
था,
जहां
से
उसे
केंद्रीय
भैरवगढ़
जेल
पहुंचा
दिया
गया
है।
पुलिस
ने
उससे
एक
दिन
पूछताछ
की,
लेकिन
यह
खुलासा
नहीं
किया
है
कि
उससे
कौन
से
तथ्य
जुटाए
गए
हैं।
विज्ञापन
जमानत
का
आवेदन
खारिज
इस
पूरे
घोटाले
में
गिरफ्तार
आरोपियों
की
जमानत
के
लिए
अभिभाषक
वीरेंद्र
शर्मा
ने
आवेदन
दिया
था,
लेकिन
कोर्ट
ने
इसे
खारिज
कर
दिया
है।
संभव
है
कि
जब
तक
सभी
आरोपियों
की
गिरफ्तारी
नहीं
हो
जाती
इन
आरोपियों
को
जमानत
न
मिले।
महाकाल
मंदिर
समिति
के
पांच
नंदी
हॉल
प्रभारी
राकेश
श्रीवास्तव,
सफाई
प्रभारी
विनोद
चौकसे,
आईटी
सेल
प्रभारी
राजकुमार
सिंह,
नंदीहॉल
प्रभारी
राजेंद्र
सिसौदिया
और
प्रोटोकॉल
प्रभारी
अभिषेक
भार्गव
सहित
क्रिस्टल
कंपनी
के
दो
आरोपी
ओमप्रकाश
माली
और
जितेंद्र
परमार
जेल
पहुंचाए
जा
चुके
हैं,
जबकि
भस्मआरती
प्रभारी
रितेश
शर्मा
फरार
चल
रहा
था,
जो
थाने
पेश
हो
गया।
अब
उससे
पूछताछ
की
जाएगी।