
विश्व
प्रसिद्ध
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
आषाढ़
माह
शुक्ल
पक्ष
की
षष्ठी
तिथि
पर
मंगलवार
सुबह
4
बजे
भस्म
आरती
का
आयोजन
हुआ।
इस
दौरान
बाबा
महाकाल
का
पंचामृत
पूजन-अभिषेक
कर
विशेष
श्रृंगार
किया
गया।
श्रृंगार
उपरांत
बाबा
को
भस्म
अर्पित
की
गई।
हजारों
श्रद्धालुओं
ने
भगवान
महाकाल
के
दिव्य
दर्शन
कर
‘जय
श्री
महाकाल’
के
उद्घोष
से
मंदिर
परिसर
को
गुंजायमान
कर
दिया।
महाकाल
मंदिर
के
पुजारी
पं.
महेश
शर्मा
ने
बताया
कि
भस्म
आरती
के
लिए
सुबह
चार
बजे
मंदिर
के
पट
खुलते
ही
पंडा-पुजारियों
द्वारा
गर्भगृह
में
स्थापित
समस्त
प्रतिमाओं
का
विधिवत
पूजन
किया
गया।
इसके
बाद
भगवान
महाकाल
का
जलाभिषेक
पंचामृत
(दूध,
दही,
घी,
शक्कर
और
फलों
के
रस)
से
किया
गया।
प्रथम
घंटाल
बजाकर
हरि
ओम
जल
अर्पित
किया
गया।
कपूर
आरती
के
पश्चात
बाबा
को
फूलों
की
माला
पहनाई
गई।
इस
दिन
के
श्रृंगार
की
विशेषता
यह
रही
कि
बाबा
के
मस्तक
पर
त्रिपुंड
लगाकर
उन्हें
नवीन
मुकुट
से
श्रृंगारित
किया
गया।
ये
भी
पढ़ें- भजन
गायिका
मैथिली
ठाकुर
बोलीं-
भगवान
को
स्मरण
करने
का
अधिकार
सभी
को,
मैं
भाग्यशाली
हूं
महानिर्वाणी
अखाड़े
द्वारा
बाबा
महाकाल
के
ज्योतिर्लिंग
को
भस्म
अर्पित
की
गई,
तत्पश्चात
कपूर
आरती
कर
भगवान
को
भोग
लगाया
गया।
इस
आयोजन
में
भारी
संख्या
में
श्रद्धालुओं
ने
भाग
लिया
और
बाबा
की
भक्ति
में
लीन
होकर
दर्शन
व
आशीर्वाद
प्राप्त
किए।
निःशुल्क
नेत्र
जांच
शिविर
का
आयोजन
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
द्वारा
संचालित
प्राथमिक
चिकित्सा
केंद्र,
मानसरोवर
भवन
में
आनंदम
नेत्रालय
के
सहयोग
से
निःशुल्क
नेत्र
जांच
शिविर
का
आयोजन
किया
गया।
इसमें
मंदिर
के
कर्मचारी,
पुलिस,
क्रिस्टल
सिक्योरिटी
व
के.एस.एस.
कंपनी
के
138
कर्मचारियों
का
नेत्र
परीक्षण
किया
गया।
आनंदम
नेत्रालय
की
ओर
से
राहुल
पाटीदार,
जतिन
कुमार,
अंकित
सिंह
(ऑप्टोमेट्रिस्ट),
निखिल
शर्मा
और
मधुर
गहलोत
ने
जांच
प्रक्रिया
को
सम्पन्न
किया।
शिविर
के
सफल
आयोजन
हेतु
समिति
की
ओर
से
डॉ.
देवेन्द्र
परमार
ने
आनंदम
नेत्रालय
के
प्रति
आभार
व्यक्त
किया।
ये
भी
पढ़ें- बाबा
महाकाल
की
अनन्य
भक्त
थीं
शेफाली
जरीवाला,
सोशल
मीडिया
पर
लिखा
था
‘दर्शन
कर
लगा
महाकाल
कुछ
कह
रहे’

भस्म
आरती

भस्म
आरती