
मृतक
प्रांजल
और
अंबिका
प्रसाद
की
फाइल
फोटो
–
फोटो
:
परिजन
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
मध्य
प्रदेश
के
सतना
में
शनिवार
की
देर
रात
बड़ा
हादसा
हुआ।
हादसे
में
नौ
लोगों
की
मौत
हुई,
जबकि
24
लोग
घायल
हो
गए।
इसमें
जौनपुर
के
एक
बच्चे
समेत
छह
लोगों
की
मौत
हुई
है।
वहीं,
जौनपुर
के
छह
लोग
घायल
हो
गए।
घायलों
के
परिजन
रात
में
ही
जौनपुर
से
सतना
रवाना
हो
गए।
विज्ञापन
Trending
Videos
पुलिस
के
मुताबिक
हादसा
शनिवार
रात
करीब
10:30
बजे
सतना
जिले
के
नादन
देहात
थानाक्षेत्र
में
नेशनल
हाईवे-30
पर
हुआ।
एक
स्लीपर
कोच
बस
प्रयागराज
से
रीवा
होते
हुए
नागपुर
जा
रही
थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नादन
देहात
क्षेत्र
में
एक
ढाबे
के
पास
बस
सड़क
किनारे
खड़े
ट्रक
से
टकरा
गई।
घटना
के
समय
53
सीटर
बस
में
45
यात्री
सवार
थे।
हादसे
में
जौनपुर
के
बक्सा
क्षेत्र
के
कौली
गांव
निवासी
अजय
साहू
के
तीन
वर्षीय
पुत्र
देवांश
की
मौत
हो
गई,
जबकि
अजय
और
उनकी
पत्नी
गीता
घायल
हो
गए।