
मंदसौर
पुलिस
ने
डोडाचूरा
ले
जाते
दो
लोगों
को
गिरफ्तार
किया
है।
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
मंदसौर
पुलिस
ने
एक
ट्रैक्टर
ट्रॉली
से
अवैध
रूप
से
परिवहन
कर
ले
जाया
जा
रहा
283
किलो
500
ग्राम
अवैध
मादक
पदार्थ
डोडाचूरा
जब्त
किया
है।
इसकी
कीमत
45
लाख
रुपए
से
अधिक
बताई
जा
रही
है।
पुलिस
ने
मामले
में
दो
राजस्थानी
तस्करों
को
भी
गिरफ्तार
किया
है।
मंदसौर
जिले
के
मल्हारगढ़
थाना
पुलिस
के
अनुसार
थाने
पर
पदस्थ
सउनि
दिग्वीजय
सिंह
ने
मुखबिर
सूचना
के
आधार
पर
थाना
मल्हारगढ़
क्षेत्र
के
भेंसाखेड़ा
माताजी
रोड
उपवन
के
पास
दबिश
दी।
आरोपी
युवराज
सिंह
पिता
शिव
सिंह
सिसौदिया
(21)
व
अशौक
पिता
प्रभुलाल
पाटीदार
(35)
को
रोका।
दोनों
लालपुरा
थाना
रंठाजना
जिला
प्रतापगढ़
राजस्थान
के
रहने
वाले
हैं।
उनके
कब्जे
वाले
ट्रैक्टर
ट्रॉली
से
अवैध
मादक
पदार्थ
283
किलो
500
ग्राम
सीपीएस
डोडाचूरा
जब्त
किया
गया।
इस
पर
दोनों
को
गिरफ्तार
किया
गया।
जब्त
डोडाचूरा
की
अंतरराष्ट्रीय
बाजार
में
42
लाख
52
हजार
500
रुपये
कीमत
बताई
जा
रही
है।
मल्हारगढ़
थाने
पर
दोनों
आरोपियों
के
खिलाफ
अपराध
क्रमांक
86/24
धारा
8/15
एनडीपीएस
एक्ट
में
प्रकरण
दर्ज
कर
विवेचना
में
लिया
गया।