Mandsaur: बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम एमडीएमए व 200 ग्राम अफीम जब्त

Mandsaur: 400 grams of MDMA and 200 grams of opium seized from the possession of two accused riding a bike.

मंदसौर
में
नशे
की
तस्करी
करते
दो
लोगों
को
पुलिस
ने
पकड़ा
है।


फोटो
:
सोशल
मीडिया

विस्तार

मंदसौर
जिले
की
पीपलियामंडी
थाना
पुलिस
ने
बाइक
सवार
दो
तस्करों
के
कब्जे
से
400
ग्राम
एमडीएमए
पावडर
और
200
ग्राम
अवैध
अफीम
जब्त
की
है।
जब्त
किए
गए
अवैध
मादक
पदार्थ
की
कीमत
40
लाख
40
हजार
रुपए
बताई
जा
रही
है।
पुलिस
ने
तस्करी
में
प्रयुक्त
बाइक
भी
जब्त
की
है।
पुलिस
आरोपियों
से
पूछताछ
कर
रही
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

पीपलियामंडी
थाना
प्रभारी
विक्रम
सिंह
इवने
ने
बताया
कि
रात्रि
में
वाहन
चैकिंग
के
दौरान
दो
व्यक्ति
मोटरसाइकिल
क्रमांक
MP
14
ZE
5654
पर
आते
दिखे।
जिनको
चेक
करने
पर
आऱोपी
इरफान
पिता
अब्दुल
गफुर
(38)
निवासी
डग
थाना
डग
जिला
झालावाड़
राजस्थान
के
पास
से
200
ग्राम
अवैध
मादक
पदार्थ
एमडीएमए

200
ग्राम
अवैध
मादक
पदार्थ
अफीम
तथा
आरोपी
प्रकाश
पिता
मदनलाल
प्रजापत
(36)
निवासी
तरनोद
थाना
सुवासरा
जिला
मंदसौर
के
पास
से
200
ग्राम
अवैध
मादक
पदार्थ
एमडीएमए
पाया
गया,
जिसे
जब्त
कर
आरोपियों
के
विरुद्ध
धारा
8/18,22
एनडीपीएस
एक्ट
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
किया
गया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

आरोपियों
से
अवैध
मादक
पदार्थ
के
संबंध
में
पुछताछ
करने
पर
आरोपियों
ने
मुन्ना
लाला
निवासी
चाचुरनी
जिला
झालावाड़
राजस्थान
से
अवैध
मादक
पदार्थ
एमडीएमए

अफीम
लाना
बताया।
इसके
आधार
पर
प्रकरण
में
मुन्ना
लाला
निवासी
चाचुरनी
जिला
झालावाड़
राजस्थान
को
भी
आरोपी
बनाया
गया।
 जिसकी
तलाश
की
जा
रही
है।
दोनों
आरोपीगण
से
अपराध
के
संबंध
मे
विस्तृत
पुछताछ
की
जाकर
अग्रिम
कार्रवाई
की
जाएगी।