Mandsaur: तालाब पर नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा

Mandsaur: Three children who went to take bath in the pond died due to drowning

मंदसौर
में
तीन
बच्चों
की
डूबने
से
मौत
हो
गई।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मंदसौर
जिले
के
ग्राम
देवरिया
विजय
में
रविवार
दोपहर
नहाने
गए
तीन
बच्चों
की
डूबने
से
मौत
हो
गई।
जब
बच्चे
काफी
देर
तक
घर
नहीं
पहुंचे
तो
परिजनों
ने
बच्चों
की
तलाश
शुरू
की।
तालाब
किनारे
तीनों
बच्चों
के
जूते
चप्पल

कपड़े
मिलने
के
बाद
परिजनों
ने
पुलिस
को
सूचना
दी।
पुलिस
ने
गोताखोरों
की
मदद
से
तीनों
बच्चो
के
शव
को
बाहर
निकलवाकर
पीएम
के
लिए
पहुंचाया। 


विज्ञापन

Trending
Videos

मंदसौर
जिले
की
सुवासरा
थाना
क्षेत्र
के
ग्राम
देवरिया
विजय
निवासी
आदेश
पिता
मुकेश
सूर्यवंशी
उम्र
13
साल,
अनमोल
पिता
बालू
उर्फ
बालाराम
सूर्यवंशी
उम्र
13
साल,
महेश
पिता
ईश्वरलाल
सूर्यवंशी
उम्र
13
साल
रविवार
की
दोपहर
घर
से
तालाब
में
नहाने
के
लिए
निकले
थे।
जब
शाम
तक
तीनों
बच्चे
घर
नहीं
पहुंचे
तो
परिजनों
ने
बच्चों
की
तलाश
शुरू
की।
बच्चों
की
तलाश
के
दौरान
परिजनों
को
बच्चों
के
कपड़े
और
जूते
तालाब
किनारे
मिले।
जिसके
बाद
परिजनों
ने
पुलिस
को
सूचना
दी।
सूचना
पर
सुवासरा
थाना
पुलिस
सहित
रेस्क्यू
टीम
मौके
पर
पहुंची
और
बच्चों
को
खोजने
का
काम
शुरू
किया। 


विज्ञापन


विज्ञापन

इधर
सूचना
मिलने
पर
शाम
4
बजे
गरोठ
एएसपी
हेमलता
कुरील,
एसडीओपी
निकिता
सिंह,
सुवासरा
थाना
टीआई
राजेंद्र
पंवार,
तहसीलदार,
सहित
अधिकारी

विधायक
हरदीप
सिंह
डंग
मौके
पर
पहुंचे।
घटना
की
जानकारी
ग्रामीणों
को
मिलने
पर
बड़ी
संख्या
में
लोगो
की
भीड़
जमा
हो
गई।
रेस्क्यू
टीम
और
लोगों
ने
बच्चों
को
खोजने
का
काफी
प्रयास
किया,
लेकिन
जब
सफलता
नहीं
मिली
तो
बसई
के
गोताखोरों
को
बुलाया
गया।
रेस्क्यू
टीम
ने
काफी
देर
तक
तलाशी
अभियान
चलाया।
शव
नहीं
मिलने
पर
ग्रामीणों
ने
कहा
कि
तालाब
की
पाल
तोड़कर
पानी
खाली
किया
जाए।
इसके
लिए
जेसीबी
को
भी
बुलाया
गया,
लेकिन
बसई
के
गोताखोरों
ने
दो
घंटे
बाद
तीनों
बच्चों
के
शव
बरामद
कर
लिए।
तीनों
बच्चों
के
शवों
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
सुवासरा
के
शासकीय
अस्पताल
भेजा
गया
है।

सुवासरा
विधायक
हरदीप
सिंह
डंग
ने
बताया
कि
मृतक
बच्चों
के
परिजनों
को
शासन
की
योजना
के
अनुसार
4-4
लाख
रुपए
की
आर्थिक
सहायता
दी
जाएगी।