Raja Murder Case: दो दिन बाद शिलांग रवाना हुई पुलिस, सोनम का बुर्का नहीं मिला, बैग में मिले लैपटॉप और गहने

इंदौर
के
राजा
रघुवंशी
हत्याकांड
में
शिलांग
पुलिस
ने
ज्यादातर
अहम
सबूत
जुटा
लिए
हैं।
दो
दिन
से
प्रॉपर्टी
ब्रोकर
शिनोम
जेम्स
को
लेकर
इंदौर
में
रुके
शिलांग
पुलिस
के
अफसर
सोमवार
को
वापस
चले
गए।
अब
पुलिस
हत्याकांड
की
कड़ियों
को
जोड़ने
वाले
सबूत
कोर्ट
में
पेश
करेगी। 


विज्ञापन

Trending
Videos

शिलांग
पुलिस
को
रतलाम
में
शिनोम
जेम्स
के
ससुराल
से
सोनम
का
बैग
मिल
गया
है।
जिसमें
पुलिस
लैपटॉप
और
सोनम
के
गहने
रखे
थे।
हालांकि,
पुलिस
को
सोनम
के
पास
से
वह
बुर्का
नहीं
मिला,
जिसे
पहनकर
वह
राजा
की
हत्या
करने
के
बाद
शिलांग
से
इंदौर
आई
थी।
सात
जून
को
सोनम
जब
कार
से
गाजीपुर
के
लिए
निकली
थी,
तब
भी
उसने
वह
बुर्का
उतारा
दिया
था।
सोनम
ने
ढाबे
पर
जाने
से
पहले
बुर्का
कही
छिपा
दिया
था
जो
पुलिस
के
हाथ
नहीं
लग
पाया
है।
हालांकि,
सोनम
को
गिरफ्तार
करने
के
बाद
शिलांग
पुलिस
फिर
गाजीपुर
नहीं
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें: मध्य
प्रदेश
भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
पद
का
चुनाव
कार्यक्रम
घोषित,
नामांकन
1
जुलाई
को,
2
को
होगा
मतदान


इंदौर
ने
मिले
सबूत
अहम

इंदौर
से
शिलांग
पुलिस
को
जो
सबूत
मिले
हैं
वो
राजा
की
हत्या
करने
वाले
आरोपियों
को
सजा
दिलाने
के
लिए
अहम
होंगे।
इंदौर
से
पुलिस
को
सोनम
की
पिस्टल
और
गहने
मिले
हैं,
जिन्हें
 वह
फ्लैट
पर
छोड़
गई
थी।
इसके
अलावा
शिलांग
पुलिस
के
पास
डिजिटल
सबूत
भी
है।
जिनकी
मदद
से
वह
हत्या
के
समय
आरोपियों
के
राजा
के
पास
होने
की
बात
साबित
करेगी।
किराए
पर
लिए
गए
वाहनों
की
लोकेशन
भी
एक
ही
रूप
पर
मिली
है।

ये
भी
पढ़ें: सरप्राइज
देने
के
बहाने
घर
के
बाहर
बुलाया,
फिर
सहेली
पर
फेंका
एसिड,
चेहरा,
सीना
और
पैर
जले;
हालत
गंभीर