शहडोल
जिले
के
अमलाई
थाना
क्षेत्र
से
सटे
अनूपपुर
जिले
के
बकही
गांव
में
लंबे
समय
से
अवैध
कोयला
खनन
और
परिवहन
किया
जा
रहा
था।
चूंकि
यह
इलाका
अनूपपुर
जिले
के
अंतर्गत
आता
है,
इसलिए
शहडोल
पुलिस
को
कार्रवाई
करने
में
दिक्कतें
हो
रही
थीं।
वहीं,
अनूपपुर
पुलिस
अवैध
खनन
से
इनकार
कर
रही
थी।
हालांकि,
बुढार
पुलिस
ने
अवैध
कोयला
परिवहन
करते
हुए
एक
मिनी
ट्रक
जब्त
कर
यह
साबित
कर
दिया
कि
इस
इलाके
से
कोयले
का
अवैध
खनन
किया
जा
रहा
है।
बुढार
थाना
पुलिस
ने
रुंगटा
तिराहे
के
पास
से
मिनी
ट्रक
(एमपी
18
जीए
3978)
को
जब्त
किया,
जिसमें
कोयला
लोड
था।
मुखबिर
से
सूचना
मिलने
के
बाद
पुलिस
ने
घेराबंदी
कर
ट्रक
को
रोका।
पुलिस
को
देखते
ही
चालक
विक्कू
वाहन
से
कूदकर
फरार
हो
गया,
जबकि
वाहन
में
मौजूद
संदीप
सिंह
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया।
पूछताछ
में
आरोपी
ने
बताया
कि
ट्रक
का
मालिक
राहुल
सिंह
है
और
यह
कोयला
बकही
गांव
से
मोनी
सिंह
ने
लोड
करवाया
था,
जिसे
बुढार
ले
जाया
जा
रहा
था।
इस
मामले
में
पुलिस
ने
कोयला
लोड
कराने
वाले
युवक
समेत
कुल
चार
लोगों
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
है।
एक
आरोपी
गिरफ्तार
हो
चुका
है,
जबकि
तीन
आरोपी
अभी
फरार
हैं,
जिनकी
तलाश
जारी
है।
स्थानीय
लोगों
का
आरोप
है
कि
अमलाई
और
अनूपपुर
पुलिस
की
मिलीभगत
से
बकही
में
अवैध
कोयला
खनन
और
परिवहन
का
कारोबार
फल-फूल
रहा
है।
इससे
पहले
भी
ब्यौहारी
पुलिस
ने
अवैध
कोयला
परिवहन
करते
हुए
एक
ट्रक
जब्त
किया
था,
जो
बकही
की
अवैध
खदान
से
लोड
किया
गया
था।