Mirzapur Season 3: आर्मी छोड़ना पड़ी, मिर्जापुर में किया धमाका, सीएम के PA की असली कहानी

mirzapur season 3 rohit tiwari interview

इंदौर
के
रोहित
तिवारी
मिर्जापुर
3
में
छाए।


फोटो
:
अमर
उजाला,
डिजिटल,
इंदौर

विस्तार

इंदौर
में
जन्मे
रोहित
तिवारी
ने
हाल
ही
में
रिलीज
हुई
मिर्जापुर
3
Mirzapur
Season
3
में
अहम
किरदार
निभाया
है।
ओटीटी
पर
उनके
इस
किरदार
की
हर
जगह
तारीफ
हो
रही
है।
रोहित
इंदौर
से
पढ़े
और
आर्मी
अफसर
बनने
का
सपना
लेकर
निकले।
आर्मी
में
सेलेक्शन
के
बाद
ट्रेनिंग
की
लेकिन
मेडिकल
कारणों
से
आर्मी
छोड़ना
पड़ी।
इसके
बाद
रोहित
ने
फिल्म
और
थिएटर
का
रुख
किया
और
आज
टीवी,
ओटीटी
और
बड़े
पर्दे
के
एक
टैलेंटेड
अभिनेता
के
रूप
में
जाने
जाते
हैं।
उनका
सफर
सभी
के
लिए
प्रेरणादायक
है
जो
यह
सिखाता
है
कि
सपनों
को
पूरा
करने
के
लिए
कड़ी
मेहनत
और
लगन
जरूरी
होती
है।
मंगलवार
को
मीडिया
से
चर्चा
में
रोहित
ने
अपनी
यात्रा
के
बारे
में
बात
की।


विज्ञापन

Trending
Videos


संघर्ष
से
सफलता
की
ओर

रोहित
ने
बताया
कि
वे
एक
साधारण
परिवार
में
जन्मे
और
शुरुआत
में
आर्मी
अफसर
बनना
चाहते
थे।
मेडिकल
कारणों
से
आर्मी
छोड़ना
पड़ी
और
उसके
बाद
करियर
की
शुरुआत
में
इंदौर
में
उन्होंने
कई
काम
किए।
उन्होंने
कॉफी
शॉप
चलाई
और
रेडियो
मिर्ची
में
RJ
के
तौर
पर
भी
काम
किया।
यहां
उनकी
आवाज
और
संवाद
की
कला
ने
उन्हें
लोकप्रिय
बनाया।
इसके
बाद
रोहित
ने
अपनी
असली
रुचि
को
समझते
हुए
थिएटर
की
ओर
कदम
बढ़ाया।


विज्ञापन


विज्ञापन


थिएटरवाला
की
शुरुआत

रोहित
ने
2007
में
‘थिएटर
वाला’
और
ओवरेक्ट


अल्टरनेटिव
थियेटर
स्पेस
की
शुरुआत
की।
यह
उनके
जीवन
का
महत्वपूर्ण
मोड़
था,
जिसने
उन्हें
अपने
सपनों
को
साकार
करने
का
मौका
दिया।
उनके
द्वारा
लिखे
और
निर्देशित
नाटक
जैसे
रिचार्ज@99
और
इंस्पेक्टर
पांडे
फिर
मर
गया
ने
थिएटर
की
दुनिया
में
एक
नया
आगाज
पैदा
कर
दिया।
विशेष
रूप
से
क्राइम
पेट्रोल
में
पुलिस
इंस्पेक्टर
का
किरदार,
जो
एक
पुलिस
अधिकारी
की
जिंदादिल
कहानी
प्रस्तुत
करता
है,
ने
दर्शकों
को
गहराई
से
प्रभावित
किया।


मिर्ज़ापुर
3
को
लेकर
चर्चा
में,
सीएम
के
पीए 

रोहित
ने
फिल्म
इंडस्ट्री
में
भी
कदम
रखा
और
धोबी
घाट,
इंदु
सरकार
और
लखनऊ
सेंट्रल
जैसी
फिल्मों
में
अभिनय
किया।
हाल
ही
में
उन्हें
मिर्जापुर
के
सीजन
3
में
आनंद
का
किरदार
निभाकर
काफी
पहचान
मिली।
इस
सीरीज
में
उनकी
भूमिका
को
दर्शकों
ने
खूब
सराहा।
मिर्जापुर
3
में
आनंद
सीएम
के
पीए
का
रोल
निभा
रहे
हैं।
सीरीज
में
हर
अहम
मोड़
पर
सीएम
साहिबा
आनंद
से
सलाह
लेकर
फैसले
लेती
हुई
दिख
रही
हैं
और
मिर्जापुर
के
अगले
सीजन
4
में
भी
उनकी
भूमिका
को
लेकर
फैन्स
काफी
उत्साहित
हैं।

इंदौर
से
मुंबई
का
सफर

इंदौर
से
मुंबई
तक
की
यात्रा
में
रोहित
ने
कई
कई
कठिनाइयों
का
सामना
किया।
रोहित
ने
हमेशा
थिएटर
और
फिल्म
दोनों
में
अपने
काम
को
संतुलित
करने
की
कोशिश
की।
थिएटर
के
साथ-साथ,
उन्होंने
कई
महत्वपूर्ण
फिल्म
प्रोजेक्ट्स
पर
काम
किया।
साथ
ही
क्राइम
पेट्रोल
में
पुलिस
अधिकारी
की
भूमिका
ने
उन्हें
बड़ी
पहचान
दिलाई।
इस
शो
में
उन्होंने
2012
से
2019
तक
काम
किया। 


सपनों
को
पूरा
करने
की
प्रेरणा
दी

रोहित
कहते
हैं
लाइफ
में
जो
होता
है
अच्छे
के
लिए
होता
है।
इस
दृष्टिकोण
ने
मुझे
हर
चुनौती
को
स्वीकार
करने
और
अपने
सपनों
को
पूरा
करने
की
प्रेरणा
दी।
मेहनत,
समर्पण
और
विश्वास
ने
मुझे
इस
मुकाम
तक
पहुंचाया
है।
किसी
भी
क्षेत्र
में
सफलता
प्राप्त
करने
के
लिए
आत्म-विश्वास
और
लगातार
प्रयास
आवश्यक
होते
हैं।
रोहित
के
अपकमिंग
प्रोजेक्ट्स
में
‘कुल’
नाम
की
वेब
सीरीज
और
‘कोट
कचेरी’
तथा
‘हिसाब
बराबर’
जैसी
फिल्में
शामिल
हैं।
ये
प्रोजेक्ट्स
उनकी
अभिनय
क्षमताओं
को
और
भी
ज्यादा
दर्शाएंगे
और
उनके
फैंस
को
एक
नया
किरदार
देंगे।