मुरैना जिले
के
बैरियर
चौराहे
पर
पंक्चर
दुकान
चलाने
वाले
रामबरन
कुशवाह
निवासी
कासपुरा
को
चार
युवकों
ने
सरेआम
पीट
दिया।
हमले
के
पीछे
बेटी
से
छेड़छाड़
और
उसके
बाद
हुए
विवाद
की
रंजिश
बताई
जा
रही
है।
मारपीट
की
घटना
का
वीडियो
भी
सामने
आया
है।
बदमाश
लाठी-डंडों
और
पत्थरों
से
रामबरन
पर
हमला
करते
हुए
नजर
आ
रहे
है।
बदमाशों
ने
रामबरन
के
पैर
पर
तीन
बार
पत्थर
भी
पटका,
जिसके
बाद
वह
बेहोश
हो
गया।
दोनों
पक्षों
में
गाली-गलौज
और
हाथापाई
भी
हुई
थी।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
मुताबिक
दो
दिन
पहले
रामबरन
की
दुकान
पर
गुढ़ा
गांव
के
धर्मवीर
गुर्जर,
रंजीत
गुर्जर,
भूरा
गुर्जर
और
मोनू
गुर्जर
पहुंचे
थे।
वहां
पर
इन
चारों
ने
रामबरन
की
बेटी
के
साथ
छेड़छाड़
की
थी,
जिसका
उसने
विरोध
किया।
उस
दिन
दोनों
पक्षों
के
बीच
गाली-गलौज
और
हाथापाई
भी
हुई
थी।
घटना
के
अगले
दिन
को
कासपुरा
गांव
में
पंचायत
बुलाई
गई
थी।
दोनों
पक्षों
में
राजीनामा
हो
गया
था,
लेकिन
रविवार
देर
शाम
चारों
बदमाशों
ने
शहर
के
बैरियर
चौराहे
पर
रामबरन
को
घेर
लिया
और
मारपीट
की।
विज्ञापन
घटना
के
दौरान
वहां
मौजूद
एक
युवक
ने
पूरी
घटना
का
वीडियो
बनाया।
वीडियो
में
दिख
रहा
है
कि
युवक
शख्स
को
पीटते
हुए
जमीन
पर
गिराते
हैं
और
फिर
उस
पर
पत्थर
पटकते
हैं।
मारपीट
के
बाद
रामकिशन
बेहोश
हो
गया।
इधर,
घटना
की
सूचना
मिलने
पर
परिजन
मौके
पर
पहुंचे
और
उसे
लेकर
थाने
पहुंचे।
वहां
से
घायल
को
अस्पताल
ले
जाया
गया।
मामले
को
लेकर
पुलिस
का
कहना
है
कि
पीड़ित
के
बयान
लिए
जा
रहे
हैं।
हमलावरों
की
गिरफ्तारी
के
प्रयास
जारी
हैं।
थाना
प्रभारी
दीपेंद्र
यादव
ने
बताया
कि
पीड़ित
की
बेटी
के
साथ
छेड़छाड़
की
बात
सामने
आई
है।
घटना
पुरानी
रंजिश
का
परिणाम
लग
रही
है।
जांच
जारी
है,
दोषियों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
होगी।