सीएम
मोहन
यादव
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
संविधान
निर्माता
भीमराव
अंबेडकर
को
लेकर
कांग्रेस
और
भाजपा
आमने
सामने
हैं।
दोनों
पार्टियों
के
नेता
एक
दूसरे
लगातार
हमला
बोल
रहे
हैं।
अब
मप्र
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
कांग्रेस
पर
बड़ा
हमला
बोला।
उन्होंने
एक्स
कर
कहा
कि
कांग्रेस
का
‘जय
बापू,
जय
भीम,
जय
संविधान’
अभियान
छलावा
है।
अभियान
में
सिर्फ
गांधी
परिवार
और
चरणवंदनकारों
का
दिखावा
किया
जा
रहा
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
सीएम
मोहन
यादव
ने
कहा
कि पग-पग
पर
बाबा
साहेब
अंबेडकर
का
अपमान
करने
वाली
कांग्रेस
का
प्रदेश
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
एक
और
उदाहरण
पेश
कर
रहे
हैं।
कांग्रेस
के
अभियान
में
न
तो
बापू
दिख
रहे
हैं,
न
भीम
नजर
आ
रहे
हैं
और
न
ही
संविधान
की
किताब
दिख
रही
है।
बस
नजर
आ
रहा
है
तो
सिर्फ
गांधी
परिवार
और
उनके
चाटुकार।
लुटी-पिटी
मुद्दाविहीन
कांग्रेस
बापू
और
बाबा
साहेब
का
इस्तेमाल
और
अपमान
कर
सिर्फ
अपनी
बची-खुची
साख
बचाने
की
कोशिश
कर
रही
है।
विज्ञापन
दरअसल,
मप्र
कांग्रेस
प्रदेश
में
‘जय
बापू,
जय
भीम,
जय
संविधान’
अभियान
चला
रही
है।
इस
अभियान
के
तहत
मंगलवार
को
कांग्रेस
प्रदेश
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
देवास
जिले
के
कंन्नौद
में
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
के
साथ
बैठक
की।
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
एक्स
पर
इसकी
जानकारी
शेयर
कर
पटवारी
ने
लिखा-
‘जय
बापू,
जय
भीम,
जय
संविधान’
अभियान
के
तहत
की
गई
बैठक
में
कांग्रेस
के
कार्यकर्ताओं
से
महात्मा
गांधी
और
बाबा
साहब
अंबेडकर
के
विचारों
को
घर-घर
तक
पहुंचाने
का
आह्वान
किया
गया।
साथ
ही,
महू
में
27
जनवरी
को
होने
वाले
कार्यक्रम
में
बढ़-चढ़कर
हिस्सा
लेने
के
लिए
भी
आमंत्रित
किया
गया।
बता
दें
कि
पटवारी
के
इसी
एक्स
को
लेकर
सीएम
मोहन
यादव
ने
कांग्रेस
पर
निशाना
साधा।
कांग्रेस
का
‘जय
बापू,
जय
भीम,
जय
संविधान’
है
छलावा
अभियान
में
सिर्फ
गांधी
परिवार
और
चरणवंदनकारों
का
दिखावा!पग-पग
पर
बाबा
साहेब
अंबेडकर
का
अपमान
करने
वाली
कांग्रेस
का
एक
और
उदाहरण
पेश
कर
रहे
हैं
@jitupatwariकांग्रेस
केअभियान
में
न
तो
बापू
दिख
रहे
हैं,
न
भीम
नजर
आ
रहे
हैं
और
न…
https://t.co/jctRwXqAsa—
Ashish
Usha
Agarwal
आशीष
ऊषा
अग्रवाल
(@Ashish_HG)
January
14,
2025