

राहुल
गांधी
–
फोटो
:
ANI
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
लोकसभा
चुनाव
2024
के
दो
चरणों
के
मतदान
हो
चुके
हैं।
मध्य
प्रदेश
में
भी
दो
चरणों
में
मतदान
हो
चुका
है,
अब
तीसरे
चरण
के
मतदान
की
बारी
है।
तीसरे
चरण
के
चुनाव
प्रचार
को
गति
देने
के
लिए
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
आज
30
अप्रैल
को
भिंड
आ
रहे
हैं।
वे
यहां
आज
भिंड-दतिया
लोकसभा
सीट
से
कांग्रेस
प्रत्याशी
फूल
सिंह
बरैया
के
समर्थन
में
चुनावी
सभा
को
संबोधित
करेंगे।
सांसद
और
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
की
सभा
को
लेकर
कांग्रेस
ने
सभी
तैयारियां
पूरी
कर
ली
हैं।
तय
कार्यक्रम
के
अनुसार
राहुल
गांधी
दोपहर
करीब
12
बजे
हेलिकॉप्टर
से
भिंड
के
एसएएफ
मैदान
पहुंचेंगे।
यहां
से
कार
में
सवार
होकर
करीब
डेढ़
किमी
दूर
एमजेएस
मैदान
(सभा
स्थल)
पर
जाएंगे
और
सभा
को
संबोधित
करेंगे।
राहुल
गांधी
की
इस
सभा
में
20
हजार
लोगों
के
आने
का
दावा
किया
जा
रहा
है।
राहुल
की
सभा
को
लेकर
सुरक्षा
के
भी
पुख्ता
इंतजाम
किए
गए
हैं,
उनकी
सुरक्षा
में
500
से
अधिक
जवानों
की
तैनाती
की
गई
है।
यहां
कौन
आमने-सामने
भिंड-दतिया
लोकसभा
सीट
पर
कांग्रेस
के
फूल
सिंह
बरैया
का
मुकाबला
वर्तमान
सांसद
और
भाजपा
प्रत्याशी
संध्या
राय
से
है।
यह
सीट
भाजपा
का
गढ़
मानी
जाती
है,
इस
सीट
पर
करीब
35
साल
से
कमल
ही
खिल
रहा
है।
ऐसे
में
कांग्रेस
प्रत्याशी
बरैया
के
सामने
बढ़ी
चुनौती
है।
इस
सीट
पर
तीसरे
चरण
में
7
मई
को
वोटिंग
होगी
और
जनता
अपनी
पसंद
का
सांसद
चुनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन