
सतना
लोकसभा
सीट
से
भाजपा
प्रत्याशी
गणेश
सिंह
ने
नामांकन
भर
दिया
है।
आगामी
तीन
अप्रैल
को
सीएम
मोहन
यादव
की
मौजूदगी
में
रैली
निकाली
जाएगी।

गणेश
सिंह
ने
भरा
नामांकन
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
सतना
से
भाजपा
प्रत्याशी
गणेश
सिंह
ने
शनिवार
को
अपने
नाम
निर्देशन
पत्र
का
एक
सेट
दाखिल
कर
दिया।
वे
पूर्व
भाजपा
जिलाध्यक्ष
रामदास
मिश्रा
एवं
जिला
महामंत्री
रमाकांत
गौतम
के
साथ
कलेक्ट्रेट
पहुंचे
और
जिला
निर्वाचन
अधिकारी
अनुराग
वर्मा
के
समक्ष
उन्होंने
अपना
नाम
निर्देशन
पत्र
प्रस्तुत
किया।
हालांकि,
अभी
वे
तीन अप्रैल
को
भी
लाव-लश्कर
के
साथ
अपना
नामांकन
पत्र
दाखिल
करेंगे।
उस
दिन
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
भी
सतना
पहुंचकर
जनसभा
और
नामांकन
रैली
में
शामिल
होंगे।
पार्टी
सूत्रों
से
मिली
जानकारी
के
मुताबिक,
भाजपा
प्रत्याशी
गणेश
सिंह
का
नामांकन
दाखिल
कराने
तीन अप्रैल
को
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
सतना
आएंगे।
वे
यहां
बीटीआई
मैदान
में
आयोजित
जनसभा
में
भी
शामिल
होंगे।
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
सतना
संसदीय
क्षेत्र
के
7
विधानसभा
क्षेत्रों
से
लगभग
60
हजार
लोग
बीटीआई
मैदान
की
जनसभा
में
शामिल
होंगे
और
नामांकन
रैली
का
हिस्सा
बनेंगे।
गौरतलब
है
कि
सतना
संसदीय
सीट
से
भाजपा
ने
अपने
चार
बार
के
सांसद
गणेश
सिंह
पर
ही
भरोसा
जताते
हुए
पांचवीं
बार
उन्हें
प्रत्याशी
बनाया
है।
जबकि
कांग्रेस
ने
अपने
मौजूदा
विधायक
सिद्धार्थ
कुशवाहा
पर
ही
लोकसभा
चुनाव
में
ही
दांव
खेला
है।
बसपा
से
इस
बार
मैहर
से
चार
बार
विधायक
रह
चुके
नारायण
त्रिपाठी
मैदान
में
हैं।
गणेश
सिंह
एवं
सिद्धार्थ
कुशवाहा
का
चुनावी
मैदान
में
आमना-
सामना
इसके
पहले
नवंबर
2023
में
विधानसभा
चुनाव
में
भी
हो
चुका
है।
तब
भाजपा
के
बागी
रत्नाकर
चतुर्वेदी
शिवा
बसपा
से
सतना
विधानसभा
सीट
से
प्रत्याशी
थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन