MP LS Election: पांढुर्ना में पूर्व सीएम कमलनाथ हुए भावुक, जनता से बोले- मैं अंतिम सांस तक आपकी सेवा करूंगा

MP LS Election: पांढुर्ना में पूर्व सीएम कमलनाथ हुए भावुक, जनता से बोले- मैं अंतिम सांस तक आपकी सेवा करूंगा
MP LS Election: पांढुर्ना में पूर्व सीएम कमलनाथ हुए भावुक, जनता से बोले- मैं अंतिम सांस तक आपकी सेवा करूंगा

पांढुर्ना
में
कमलनाथ


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
कमलनाथ
मंगलवार
को पांढुर्णा
पहुंचे।
वहां
उन्होंने
भावुकता
के
साथ
अपनी
भाषण
की
शुरुआत
करते
हुए
कहा
कि
छिंदवाड़ा
जिले
के
विकास
के
लिए
उन्होंने
अपने
स्वास्थ्य
को
नहीं
देखा,
अपने
परिवार
को
नहीं
देखा।
2000
गांव
का
विकास
हो,
इसके
लिए
उन्हें
पूरी
जवानी
समर्पित
कर
दी।

बता
दें
कि
कमलनाथ
पांढुर्ना
में
जनसभा
ले
रहे
थे।
तभी
उन्होंने
यहां
जनसभा
के
दौरान
कहा
कि
2000
गांव
में
से
सिर्फ
480
गांव
में
बिजली
थी।
मैंने
अपनी
जवानी
अपना
जीवन
आप
लोगों
की
सेवा
में
समर्पित
कर
दिया,
न मेरा
नाम
रेत
से
जुड़ा
और
न किसी
की
जमीन
से
जुड़ा। इन
सब
चीजों
के
आप
गवाह
हो।

कमलनाथ
में
कहा
कि
पहले
मोबाइल
फोन
नहीं
थे।
लैंडलाइन
फोन
के
माध्यम
से
सेंटर
की
सप्लाई
के
लिए
मुझे
कॉल
आते
थे।
मैं
रैक
व्यवस्था
कराता
था।
उन्होंने
अपने
मुख्यमंत्री
काल
को
याद
करते
हुए
कहा
कि
जब
मैं
मुख्यमंत्री
था
तो
दूसरे
जिले
के
लोग
मुझे
कहते
थे
कि
यह
तो
छिंदवाड़ा
के
मुख्यमंत्री
हैं।
मैंने
अपना
सब
कुछ
छिंदवाड़ा
को
दे
दिया,
अपना
पूरा
जीवन
छिंदवाड़ा
के
विकास
में
लगा
दिया।


80
हजार
किसानों
का
कर्ज
माफ
किया

कमलनाथ
ने
कहा
कि
उन्होंने
मुख्यमंत्री
बनने
के
बाद
पहले
ही
किस्त
में
80,000
किसानों
का
कर्ज
माफ
कर
दिया।
कमलनाथ
ने
कहा
कि
जब
वे
मुख्यमंत्री
थे,
तब
छिंदवाड़ा
के
विकास
को
देखकर
लोग
उनसे
सवाल
करते
थे
तो
उन्होंने विधानसभा
में
कहा
था
कि
मैं
अपने
जिले
की
नहीं
करूंगा
तो
आपके
लिए
कैसे
करूंगा।
कमलनाथ
ने
कहा
कि
किसी
की
भी
सरकार
रहे,
मुझे
काम
करना
आता
है।
पिछले
20
साल से
बीजेपी
की
सरकार
रही,
आपका
कोई
काम
नहीं
रुका
और
आगे
भी
कोई
काम
नहीं
रुकेगा।