MP LS Election: बैतूल के चार केंद्रों पर 10 मई को दोबारा होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

MP LS Election: Voting will be held again on May 10 at four centers of Betul, Election Commission released the

मप्र
लोकसभा
चुनाव।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

बैतूल
लोकसभा
सीट
की
मुलताई
विधानसभा
के
चार
मतदान
केंद्रो
पर
10
मई
को
पुनर्मतदान
होगा।
मतदान
सुबह
7
बजे
से
6
बजे
के
बीच
होगा।
इसमें
पोलिंग
स्टेशन
275,
276,
279,
280
पर
दोबारा
मतदान
होगा।
बता
दें
7
मई
को
बैतूल
में
मतदान
के
बाद
ईवीएम
समेत
मतदान
सामग्री
लेकर
पोलिंग
टीम
बस
से
जिला
मुख्यालय

रही
थी।
बस
में
आग
लग
गई
थी।
जिसमें
चार
ईवीएम
जल
गई।
इन
मशीनों
को
सील
कर
दिया
गया।
इस
घटना
की
रिपोर्ट
बैतूल
कलेक्टर
ने
मुख्य
निर्वाचन
पदाधिकारी
अनुपम
राजन
को
भेजी
गई
थी,
उन्होंने
रिपोर्ट
चुनाव
आयोग
को
भेज
दी
थी।
जिसके
बाद
पुनर्मतदान
को
लेकर
शेड्यूल
जारी
कर
दिया
गया
है। 

बता
दें
प्रदेश
में
तीसरे
चरण
में
9
सीटों
बैतूल,
भोपाल,
राजगढ़,
विदिशा,
सागर,
गुना,
मुरैना,
भिंड
और
ग्वालियर
में
66
प्रतिशत
से
अधिक
मतदान
हुआ
है।
बैतूल
सीट
पर
दूसरे
चरण
में
26
अप्रैल
को
मतदान
होना
था,
लेकिन
बसपा
प्रत्याशी
की
हार्ट
अटैक
से
मौत
के
बाद
चुनाव
आयोग
ने
संशोधित
कार्यक्रम
जारी
किया
था।
जिसके
बाद
बैतूल
सीट
को
तीसरे
चरण
में
शामिल
किया
गया
था।