बच्चों
का
इलाज
स्वास्थ्य
केंद्र
में
जारी
है
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
कटनी
जिले
के
स्लिमानाबाद
थाना
क्षेत्र
स्थित
ग्राम
डुंगरिया
में
रविवार
को
खेल-खेल
में
11
बच्चे
अरंडी
के
फल
खाने
से
बीमार
हो
गए।
इन
बच्चों
की
उम्र
7
से
11
वर्ष
के
बीच
है
और
ये
आदिवासी
समुदाय
से
संबंधित
हैं।
स्कूल
की
छुट्टी
होने
के
कारण
सभी
बच्चे
गांव
में
खेल
रहे
थे।
इसी
दौरान
उन्होंने
गांव
में
लगे
अरंडी
के
पेड़
से
फल
तोड़कर
खा
लिए,
जिससे
उनकी
तबियत
बिगड़
गई।
बच्चों
को
उल्टी,
दस्त,
सिर
घूमने
और
चक्कर
आने
की
समस्या
का
सामना
हुआ,
जिसके
बाद
वे
घर
लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले
के
स्लिमानाबाद
थाना
क्षेत्र
स्थित
ग्राम
डुंगरिया
में
रविवार
को
खेल-खेल
में
11
बच्चे
अरंडी
के
फल
खाने
से
बीमार
हो
गए।
इन
बच्चों
की
उम्र
7
से
11
वर्ष
के
बीच
है
और
ये
आदिवासी
समुदाय
से
संबंधित
हैं।
स्कूल
की
छुट्टी
होने
के
कारण
सभी
बच्चे
गांव
में
खेल
रहे
थे।
इसी
दौरान
उन्होंने
गांव
में
लगे
अरंडी
के
पेड़
से
फल
तोड़कर
खा
लिए,
जिससे
उनकी
तबियत
बिगड़
गई।
बच्चों
को
उल्टी,
दस्त,
सिर
घूमने
और
चक्कर
आने
की
समस्या
का
सामना
हुआ,
जिसके
बाद
वे
घर
लौटे।
विज्ञापन
Trending
Videos
परिजनों
ने
तुरंत
सभी
बच्चों
को
स्लिमानाबाद
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
भर्ती
करवा
दिया।
चिकित्सा
अधिकारी
शिवम्
कुमार
दुबे
ने
बताया
कि
बच्चों
का
इलाज
उनके
नर्स
स्टाफ
के
साथ
किया
जा
रहा
है।
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
8
बच्चों
की
हालत
में
सुधार
आया,
लेकिन
3
बच्चों
की
स्थिति
गंभीर
बनी
हुई
है।
डॉक्टरों
ने
उनकी
हालत
पर
लगातार
निगरानी
बनाए
रखने
के
लिए
उन्हें
अस्पताल
में
भर्ती
किया
है।
विज्ञापन
बच्चों
और
परिजनों
ने
बताया
कि
बीमार
होने
का
कारण
अरंडी
के
फल
खाना
था।
डॉक्टरों
ने
बताया
कि
अरंडी
के
फल
खाने
से
जहर
का
प्रभाव
हो
सकता
है,
जिसके
कारण
बच्चों
की
तबियत
बिगड़ी।
फिलहाल,
इलाज
जारी
है
और
डॉक्टरों
की
टीम
उनकी
हालत
पर
ध्यान
रखे
हुए
है।