Singrauli News: पति को बचाने के लिए खूंखार भालुओं से भिड़ गई महिला, ऐसे बचाई जान; हर तरफ हो रही चर्चा

सिंगरौली
जिले
के
लंघाडोल
क्षेत्र
के
डीगवाह
गांव
में
रविवार
को
एक
महिला
ने
अपने
अर्द्धांगिनी
होने
का
फर्ज
निभाते
हुए
अदम्य
साहस
और
सूझबूझ
का
परिचय
दिया।
जंगल
में
खूंखार
भालुओं
के
हमले
से
अपने
पति
को
बचाने
के
लिए
महिला
ने
अपनी
जान
की
परवाह
किए
बिना
भालुओं
से
मुकाबला
किया
और
आखिरकार
उन्हें
भागने
पर
मजबूर
कर
दिया।


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
अनुसार,
डिगवाह
निवासी
जागबली
सिंह
अपनी
पत्नी
के
साथ
जंगल
में
डोरी
बीनने
गए
थे।
इसी
दौरान
अचानक
चार
भालुओं
ने
जागबली
सिंह
पर
हमला
कर
दिया।
पति
को
संकट
में
देख
पत्नी
ने
तुरंत
पत्थर
उठाए
और
दूर
से
भालुओं
पर
बरसाने
शुरू
कर
दिए।
महिला
के
लगातार
पत्थर
फेंकने
और
चिल्लाने
से
भालू
पीछे
हट
गए।


विज्ञापन


विज्ञापन

पत्नी
ने
शोर
मचाकर
आसपास
के
ग्रामीणों
को
भी
बुला
लिया।
ग्रामीणों
के
जुटने
पर
भालू
वहां
से
भाग
खड़े
हुए।
हालांकि
हमले
में
जागबली
सिंह
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए,
जिन्हें
ग्रामीणों
ने
आनन-फानन
में
अस्पताल
पहुंचाया।
फिलहाल
उनका
इलाज
जारी
है।


पढ़ें: टाइगर
रिजर्व
में
घूमने
का
आज
अंतिम
दिन,
मंगलवार
से
तीन
महीने
तक
रहेगा
बंद,
जानें
क्यों

घटना
के
बाद
गांव
में
दहशत
का
माहौल
है,
लेकिन
बहादुर
महिला
के
साहस
की
सभी
प्रशंसा
कर
रहे
हैं।
गांव
के
लोग
महिला
की
मिसाल
दे
रहे
हैं
कि
संकट
के
समय
धैर्य
और
साहस
से
बड़ी
से
बड़ी
मुश्किल
को
भी
हराया
जा
सकता
है।

इधर,
सिंगरौली
के
डीएफओ
अखिल
बंसल
ने
बताया
कि
वन
क्षेत्र
में
जंगली
जानवरों
के
हमलों
की
घटनाएं
बढ़
रही
हैं।
ऐसे
में
ग्रामीणों
को
सतर्क
रहने
और
सावधानी
बरतने
की
जरूरत
है।
वन
विभाग
समय-समय
पर
लोगों
को
जागरूक
करता
रहता
है
ताकि
ऐसे
हादसों
से
बचा
जा
सके।