MP News: रीवा में पति की मौत के बाद पत्नी ने कर दी स्पर्म को प्रिजर्व करने की डिमांड, अस्पताल में किया हंगामा

MP News: After the death of the husband in Rewa, the wife demanded to preserve the sperm

रीवा
में
पत्नी
की
डिमांड
ने
सबको
चौंकाया


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्यप्रदेश
के
रीवा
में
एक
पति
की
मौत
के
बाद
पत्नी
ने
पुलिस
प्रशासन
से
हैरान
कर
देने
वाली
मांग
थी।
जहां
2
दिन
पहले
सड़क
हादसे
में
हुई
पति
की
मौत
के
बाद
पत्नी
ने
रीवा
पहुंचने
के
बाद
आवेदन
पत्र
देकर
पति
के
स्पर्म
को
प्रिजर्व
करने
की
डिमांड
कर
डाली,
जिसकी
वजह
से
पोस्टमॉर्टम
घंटों
की
देरी
के
बाद
हो
पाया।
मौत
को
24
घंटे
से
भी
अधिक
समय
बीत
जाने
के
कारण
डॉक्टर्स
ने
स्पर्म
प्रिजर्व
करने
से
हाथ
खड़े
कर
लिए,
जिसके
बाद
पत्नी
ने
अस्पताल
परिसर
में
ही
जमकर
हंगामा
किया।


विज्ञापन

Trending
Videos


स्पर्म
की
मांग
पर
अड़ी
रही
पत्नी

इस
पूरे
मामले
में
डॉक्टर्स
का
कहना
है
कि
24
घंटे
से
भी
अधिक
समय
बीत
जाने
के
कारण
स्पर्म
प्रिजर्व
करना
संभव
नहीं
होता
है।
इसके
साथ
ही
रीवा
मेडिकल
कॉलेज
में
स्पर्म
प्रिजर्व
करना
की
सुविधा
भी
उपलब्ध
नहीं
है।
जबकि
मृतक
की
पत्नी
अपनी
इस
मांग
पर
अड़
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन


सड़क
हादसे
में
हुई
थी
पति
की
मौत

गुरुवार
की
रात
पुलिस
लाइन
के
पास
चौराहे
में
एक
बाइक
एक्सीडेंट
में
सीधी
जिले
की
चुरहट
निवासी
जितेंद्र
सिंह
गहरवार
की
मौत
हो
गई
थी।
इसके
बाद
पुलिस
ने
शव
को
कब्जे
में
लेकर
संजय
गांधी
अस्पताल
पहुंचाया।


एक्सपर्ट
का
कहना
है

मेडिकल
कॉलेज
के
फॉरेंसिक
एक्सपर्ट
रजनीश
कुमार
पांडेय
ने
बताया
कि
मृत
व्यक्ति
के
स्पर्म
को
24
घंटे
के
भीतर
प्रिजर्व
किया
जा
सकता
है।
लेकिन
इस
समय
अवधि
के
बीतने
के
बाद
यह
संभव
नहीं
है।
रीवा
मेडिकल
कॉलेज
में
यह
सुविधा
भी
उपलब्ध
नहीं
है।
जिसकी
वजह
से
यह
डिमांड
पूरी
नहीं
की
जा
सकती।

पत्नी
ने
लगाए
लापरवाही
के
आरोप

मृतक
की
पत्नी
का
कहना
है
कि
मैंने
पहले
ही
अपनी
डिमांड
पुलिस
के
सामने
रख
दी
थी।
लेकिन
पूरे
मामले
में
लापरवाही
बरती
गई।
बताया
गया
कि
महज
5
माह
पहले
ही
दोनों
की
शादी
हुई
थी।
जिस
वजह
से
घटना
के
बाद
से
ही
पत्नी
का
रो-रो
कर
बुरा
हाल
है।
उधर
कड़ी
मशक्कत
के
बाद
पुलिस
मृतक
के
परिजनों
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
मनाने
के
लिए
राजी
हो
पाई।