
अमित
शाह
और
पीएम
मोदी
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
मध्य
प्रदेश
में
लोकसभा
चुनाव
के
प्रथम
चरण
के
लिए
केंद्रीय
नेताओं
के
दौरे
तेज
हो
गए
हैं।
इसी
क्रम
में
केंद्रीय
गृहमंत्री
अमित
शाह
और
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
मध्य
प्रदेश
में
लगातार
दौरे
कर
रहे
हैं।
अमित
शाह
गुरुवार
को
मंडला
एवं
कटनी
में
जनसभा
एवं
स्थानीय
कार्यक्रमों
में
शामिल
होंगे। शाह
दोपहर
12.50
बजे
मंडला
के
रपटा
घाट
पर
मां
नर्मदा
के
दर्शन
कर
पूजन-अर्चना
करेंगे।
इसके
बाद
दोपहर
1.10
बजे
सर्किट
हाउस
के
सामने
स्थित
रानी
दुर्गावती
प्रतिमा
पर
माल्यार्पण
करेंगे
एवं
दोपहर
1.30
बजे
पुलिस
ग्राउंड
में
जनसभा
को
संबोधित
करेंगे।
शाह
दोपहर
2.50
बजे
कटनी
के
विजयनाथ
धाम
मंदिर
में
दर्शन
कर
पूजन-अर्चना
करेंगे।
दोपहर
3.10
बजे
विजयनाथ
धाम
मेला
ग्राउंड
में
जनसभा
को
संबोधित
करेंगे।
14
को
मोदी
पिपरिया
आएंगे
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
14
अप्रैल
को
होशंगाबाद
में
भाजपा
प्रत्याशी
दर्शन
सिंह
के
समर्थन
में
पिपरिया
में
सभा
करेंगे।
वहीं,
20
अप्रैल
को
प्रधानमंत्री
का
सागर
दौरा
प्रस्तावित
है।
इससे
पहले
प्रधानमंत्री
ने
जबलपुर
में
भाजपा
प्रत्याशी
आशीष
दुबे,
बालाघाट
में
भारती
पारधी,
अब
नर्मदापुरम
में
दर्शन
सिंह
और
सागर
में
लता
वानखेड़े
के
लिए
जनसभा
करेंगे।
अभी
तक
इन
चारों
प्रत्याशियों
को
मौजूदा
सांसदों
को
टिकट
काटकर
दिए
हैं।
ये
सभी
पहली
बार
लोकसभा
का
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
प्रधानमंत्री
के
रोड
शो
और
रैली
भी
इसी
बात
को
ध्यान
में
रखकर
तय
किए
गए
हैं।
दरअसल,
भाजपा
ने
400
सीटें
जीतने
का
लक्ष्य
तय
किया
है।
ऐसे
में
कमजोर
प्रत्याशियों
की
सीटों
पर
पार्टी
कोई
रिस्क
नहीं
लेना
चाहती
है।
सागर
जनसभा
से
प्रधानमंत्री
अनुसूचित
जाति
वर्ग
के
वोटरों
को
भी
साधेंगे।
एमपी
में
चार
चरणों
में
चुनाव
मध्य
प्रदेश
में
चार
चरणों
में
चुनाव
है।
प्रथम
चरण
में
19
अप्रैल
को
जबलपुर,
छिंदवाड़ा,
मंडला,
बालाघाट,
सीधी
और
शहडोल
में
मतदान
होगा।
इसके
बाद
दूसरे
चरण
में
6
सीटों
दमोह,
खजुराहो,
होशंगाबाद,
रीवा,
सतना,
टीकमगढ़
में
26
अप्रैल
को,
तीसरे
चरण
में
7
मई
को
9
सीटों
पर
मुरैना,
भिंड,
ग्वालियर,
गुना,
सागर,
विदिशा,
भोपाल,
राजगढ़,
बैतूल
और
चौथे
चरण
में
13
मई
को
8
सीट
देवास,
उज्जैन,
मंदसौर,
रतलाम,
धार,
इंदौर,खरगोन
और
खंडवा
में
मतदान
होगा।