MP News: बारिश में सड़क पर बैठे BJP विधायक सुरेंद्र पटवा, SDOP को हटाने की कर रहे मांग


रायसेन
जिले
के
मंडीदीप
में
हुई
साम्प्रदायिक
झड़प
के
बाद
तनाव
का
माहौल
अब
सियासी
रंग
ले
चुका
है।
भाजपा
के
वरिष्ठ
विधायक
और
पूर्व
मंत्री
सुरेंद्र
पटवा
रविवार
को
समर्थकों
के
साथ
तेज
बारिश
के
बीच
भोपाल-जबलपुर
हाईवे
पर
धरने
पर
बैठ
गए।
वे
ओबेदुल्लागंज
की
एसडीओपी
शीला
सुराणा
को
हटाने
की
मांग
पर
अड़े
हैं।
धरने
की
जानकारी
मिलते
ही
पुलिस
और
प्रशासनिक
अधिकारी
मौके
पर
पहुंचे
और
विधायक
को
समझाने
की
कोशिश
की
गई,
लेकिन
उन्होंने
किसी
की
नहीं
सुनी।
रायसेन
एसपी
ने
भी
विधायक
से
बातचीत
की,
मगर
धरना
जारी
रहा।


विज्ञापन

Trending
Videos


 
मंडीदीप
में
ईद
से
एक
दिन
पहले
दो
समुदायों
के
बीच
विवाद
हुआ
था,
जिसमें
एक
युवक
पर
जानलेवा
हमला
किया
गया।
इस
मामले
में
सात
लोगों
पर
केस
दर्ज
किया
गया
और
तीन
को
गिरफ्तार
किया
गया।
सुरेंद्र
पटवा
का
आरोप
है
कि
पुलिस
ने
एकतरफा
कार्रवाई
की
है
और
एक
पक्ष
के
साथ
अन्याय
हुआ
है।
इसी
के
विरोध
में
उन्होंने
धरना
शुरू
किया
और
एसडीओपी
को
हटाने
की
मांग
रखी।


विज्ञापन


विज्ञापन