MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा- वेंटीलेटर पर हैं अरविंद केजरीवाल, सीएम पद से दे देना चाहिए इस्तीफा

MP News CM Mohan Yadav says Arvind Kejriwal is on ventilator should resign from post of CM

दिल्ली
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
और
एमपी
सीएम
मोहन
यादव


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अंतरिम
जमानत
पर
जेल
से
बाहर
आए
दिल्ली
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
की
बयानबाजी
को
लेकर
मध्यप्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
उन
पर
निशाना
साधा
है।
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
ने
कहा
कि
केजरीवाल
को
तुरंत
अपने
पद
से
इस्तीफा
दे
देना
चाहिए
और
दिल्ली
की
जनता
से
माफी
मांगना
चाहिए।

सीएम
मोहन
यादव
ने
कहा,
जब
हाईकोर्ट,
सुप्रीम
कोर्ट
और
जिला
कोर्ट
सब
जगह
से
जिस
ढंग
से
वह
बेल
करने
के
लिए
लालायित
थे
और
हर
कोर्ट
ने,
हर
बार
हर
तारीख
पर
जो
उनके
बारे
में
टिप्पणियां
की
हैं,
मुझे
लगता
है
कि
कोई
भी
थोड़ा
समझदार
व्यक्ति
होगा
तो
वह
तुरंत
इस्तीफा
देगा।
उन्होंने
कहा
कि
सीएम
को
किसी
फाइल
पर
साइन
करने
का
अधिकार
नहीं
है।
यह
उसी
प्रकार
से
है,
जैसे
किसी
व्यक्ति
के
शरीर
में
प्राण
नहीं
हो
और
वह
व्यक्ति
काम
करें।
मुझे
लगता
है
केजरीवाल
वेंटिलेटर
पर
हैं।


पूरे
देश
से
माफी
मांगे
केजरीवाल
 

डॉ.
यादव
ने
कहा
कि
जिस
आधार
पर
उन्हें
जेल
से
बेल
मिली
है,
उसकी
शर्तों
में
कोर्ट
ने
उनसे
कहा
है
किसी
प्रकरण
या
पॉलिसी
में
बोलना
नहीं
है।
अपने
बारे
में
कोई
चर्चा
नहीं
करना
है
और
वहीं
बाहर
आकर
कह
रहे
हैं
कि
मैं
तानाशाह
से
लड़
रहा
हूं,
तो
जनता
सब
जानती
है।
जनता
कभी
माफ
नहीं
करेगी।
निष्कलंक
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
नेतृत्व
में
जिस
प्रकार
से
देश
आगे
बढ़
रहा
है,
स्पष्ट
रूप
से
दिखाई
देता
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

वर्तमान
समय
की
जो
स्थितियां
हैं,
इसे
देखकर
लगता
है
कि
केजरीवाल
को
इसकी
कीमत
चुकानी
पड़ेगी।
बड़ी
बात
यह
है
कि
एक
राजनेता
को
इस
तरह
का
व्यवहार
नहीं
करना
चाहिए।
देश
के
इतिहास
में
केजरीवाल
की
यह
घटना
गलत
उदाहरण
पेश
करेगी।
इसके
लिए
अरविंद
केजरीवाल
को
पूरे
देश
से
माफी
मांगना
चाहिए।


विज्ञापन


केजरीवाल
की
जिद,
मतदाताओं
का
अपमान 

डॉ.
यादव
ने
कहा
कि
एक
मुख्यमंत्री
जिस
प्रकार
की
जिद्द
कर
रहे
हैं,
यह
देश
का
दुर्भाग्य
है।
उन्होंने
लिकर
पॉलिसी
में
पैसा
खाया
है,
इस
आरोप
में
वे
जेल
में
रहे
हैं।
यह
हमारे
देश
का
चरित्र
नहीं
है।
यह
जो
कुछ
भी
हुआ
है,
उनकी
पार्टी
को
जितने
वोट
मिले
थे,
उन
सारे
मतदाताओं
का
अपमान
है।

एक
के
बाद
एक
केजरीवाल
जैसे
व्यक्ति
सामने

रहे
हैं,
जिन्हें
ऐसा
माना
जाता
था
कि
वह
इन
सब
बातों
को
समझते
हुए
व्यवहार
करेंगे।
लेकिन
पता
नहीं
ऐसी
क्या
स्थिति
बनती
है
कि
व्यक्ति
ऐसे
निर्णय
लेने
को
तैयार
हो
जाता
है।
एक
प्रकार
से
यह
खराब
समय
शुरू
होने
की
निशानी
है।