MP News: सीएम की जर्मनी-ब्रिटेन यात्रा से प्रदेश में आया 78 हजार करोड़ का निवेश

 मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
की
24
नवंबर
से
30
नवंबर
तक
छह
दिवसीय
यूके-जर्मनी
यात्रा
में
78
हजार
करोड़
रुपए
के
निवेश
प्रस्ताव
प्राप्त
हुए
हैं।
शनिवार
को
विदेश
से
लौटने
के
बाद
सीएम
ने
समत्व
भवन
में
मीडिया
को
बताया
कि
इस
यात्रा
का
उद्देश्य
मध्यप्रदेश
को
“फ्यूचर
रेडी”
राज्य
के
रूप
में
प्रस्तुत
करना
और
युवाओं
के
लिए
रोजगार
के
अवसर
पैदा
करना
था।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
प्रेरणा
और
उनकी
ग्लोबल
लीडरशिप
ने
हमारी
यात्रा
को
नई
ऊंचाई
दी।
उन्होंने
कहा
कि
निवेश
प्रस्तावों
से
प्रदेश
में
तकनीकी,
औद्योगिक,
और
सांस्कृतिक
उन्नति
के
द्वार
खुलेंगे। सीएम
ने
कहा
कि
यूके
और
जर्मनी
की
यात्रा
में
निवेश
के
लिए
फोकस
सेक्टर
खनिज,
सेमीकंडक्टर,
स्वास्थ्य,
ऑटोमोबाइल,
इलेक्ट्रानिक
व्हीकल
(ईवी),
नवकरणीय
ऊर्जा,
शिक्षा,
खाद्य
प्र-संस्करण
थे।
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
ने
कहा
कि
मध्यप्रदेश
को
औद्योगिक
हब
बनाने
के
लिए
सरकार
हर
संभव
प्रयास
कर
रही
है।
हम
निवेश
के
लिए
हर
जगह
जाएंगे
और
प्रदेश
के
विकास
को
नई
ऊंचाइयों
पर
ले
जाएंगे।


विज्ञापन


सेमीकंडक्टर
और
सौर
ऊर्जा
में
25,150
करोड़
का
निवेश

मध्य
प्रदेश
में
सेमीकंडक्टर
मैन्युफैक्चरिंग
और
इलेक्ट्रॉनिक्स
हार्डवेयर
की
स्थापना
के
लिए
एसआरएएम
और
एसआरएएम
ग्रुप
द्वारा
25,000
करोड़
का
निवेश
प्रस्ताव
दिया
है।
इससे
सेमीकंडक्टर
और
साइंस
टेक्नोलॉजी
पार्क
की
स्थापना
की
जाएगी।


विज्ञापन


विज्ञापन


सौर
ऊर्जा
सेक्टर
में
150
करोड़
रुपए

सौर
ऊर्जा
और
उपकरण
निर्माण
में
निवेश
के
लिए
हुई
चर्चा
में
ईजेए
लिमिटेड
(Ejea
Limited)
और
आजिया
लिमिटेड
ने
सौर
ऊर्जा
में
क्रमशः
50
करोड़
और
100
करोड़
रुपये
के
निवेश
का
प्रस्ताव
दिया।
इन
निवेशों
से
नवीकरणीय
ऊर्जा
के
क्षेत्र
में
प्रदेश
की
स्थिति
मजबूत
होगी।


डेयरी
उद्योग
को
मिलेगा
बढ़ावा

प्रदेश
में
डेयरी
उद्योग
में
उत्पादकता
बढ़ाने
और
आधुनिक
प्रसंस्करण
इकाइयों
की
स्थापना
पोलेंड
की
कंपनी
पीपीएच
टैमर
से
विस्तार
पर
चर्चा
हुई
है।
इसमें
स्वदेशी
और
विदेशी
कंपनियों
के
सहयोग
से
नई
परियोजनाओं
को
प्रारंभ
करने
की
योजनाएं
बनाई
गई।


आईटी
सेक्टर
में
मिला
1100
करोड़
का
प्रस्ताव

सॉफ्टवेयर
और
आईटी
पार्क
के
निर्माण
पर
विभिन्न
इंटरैक्टिव
सेशन
और
राउंड
टेबल
डिस्कशन
हुआ।
वुडपैकर
सॉफ्टवेयर
से
रसायन
और
आईटी
सेक्टर
में
1100
करोड़
रुपए
के
निवेश
का
प्रस्ताव
मिला।


मॉड्यूलर
हाउसिंग
प्रोजेक्ट
में
1
हजार
करोड़

मुख्यमंत्री
ने
यूके
के
किंग्स
क्रांस
अर्बन
रीजुवनेशन
प्रोजेक्ट
का
भ्रमण
कर
शहरी
पुनर्विकास
परियोजनाओं
को
समझने
और
मध्य
प्रदेश
में
इसी
तरह
की
परियोजनाओं
पर
काम
करने
की
उपयोगी
जानकारी
प्राप्त
की।
बीईएम
लिमिटेड
ने
मॉड्यूलर
हाउसिंग
प्रोजेक्ट
में
1
हजार
करोड़
रुपए
के
निवेश
प्रस्ताव
प्राप्त
किए।


हेल्थ
सेक्टर
में
3,000
करोड़
का
बड़ा
निवेश

इंदौर
में
हेल्थकेयर
प्लांट
स्थापित
होगा।
यहां
स्मार्ट
इंडस्ट्रियल
पार्क
में
एक
आधुनिक
चिकित्सा
उपकरण
और
दवा
निर्माण
प्लांट
की
स्थापना
होगी।
विदेशी
कंपनियों
से
चर्चा
के
बाद
तत्काल
भूमि
आवंटन
करने
का
निर्णय
लिया
गया।
इससे
स्वास्थ्य
सेवाओं
में
गुणवत्ता
सुधार
और
रोजगार
सृजन
की
संभावना
है।


इस्पात
इंटरनेशनल
और
इंडोरामा
कंपनियों
से
निवेश
की
सहमति

राज्य
के
खनिज
संसाधनों
के
प्रचार
भंडार
के
बेहतर
उपयोग
के
लिए
औद्योगिक
इकाइयों
की
स्थापना
पर
ध्यान
केंद्रित
किया
गया।
माइनिंग
और
मेटल
इंडस्ट्रीज
में
विदेशी
निवेश
आकर्षित
करने
के
लिए
वन-टू-वन
बैठकें।
इस्पात
इंटरनेशनल
और
इंडोरामा
कंपनियों
से
निवेश
की
सहमति
बनी
है।


संस्कृति
और
पर्यटन
का
वैश्विक
प्रचार

जर्मन
यात्रा
में
स्टटगार्ट
के
केबल
और
कनेक्शन
तकनीक
में
विशेषज्ञता
रखने
वाली
प्रसिद्ध
कंपनी
लैप
ग्रुप
के
विशेषज्ञों
के
साथ
भ्रमण
करके
उन्नत
विनिर्माण
और
औद्योगिक
स्व-चालन
के
क्षेत्र
में
निवेश
के
अवसरों
और
संभावित
साझेदारी
की
संभावनाओं
के
बारे
में
गहन
चर्चा
हुई।
इसमें
मध्य
प्रदेश
के
रणनीतिक
लाभों
और
निवेशक-अनुकूल
नीतियों
को
उजागर
करते
हुए
निवेश
संभावनाओं
पर
चर्चा
करने
के
लिए
राउंड
टेबल
मीटिंग
भी
हुई।
सीएम
ने
बताया
कि
स्टटगार्ट
में
स्थित
प्राकृतिक
इतिहास
संग्रहालय
और
मध्य
प्रदेश
सरकार
के
बीच
एमओयू
पर
हस्ताक्षर
किए
गए।
इस
एमओयू
से
जर्मनी
और
मध्य
प्रदेश
के
मध्यम
सांस्कृतिक
और
शैक्षणिक
आदान-प्रदान
को
बढ़ावा
मिलेगा।
इससे
प्रदेश
की
सांस्कृतिक
धरोहर
को
वैश्विक
मंच
पर
प्रस्तुत
करने
में
मदद
मिलेगी।


लंदन
और
म्यूनिख
में
”फ्रेंड्स
ऑफ
एमपी”
कार्यक्रम

जर्मनी
और
यूके
में
भारतवंशियों
के
साथ
आत्मीय
चर्चाएं
हुईं।
उनकी
उपलब्धियों
से
भारतीयों
को
भी
अवगत
कराने
के
लिए
उन्हें
मध्य
प्रदेश
में
निवेश
के
लिए
प्रोत्साहित
किया।
साथ
ही
इंटरैक्टिव
सेशन
आयोजित
किए
गए।
म्यूनिख
और
लंदन
में
डायस्पोरा
एं
फ्रैंड्स
ऑफ
मध्य
प्रदेश
जैसे
कार्यक्रमों
में
राज्य
की
संस्कृति
पर्यटन
और
उद्योग
की
ताकत
को
प्रदर्शित
किया
गया।
जर्मनी
में
फ्रेंड्स
ऑफ
एमपी
चैप्टर
की
शुरुआत
की
गई।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
नेतृत्व
में
भारत
ने
वैश्विक
स्तर
पर
पहचान
बनाई
है।


निवेश
के
लिए
हर
जगह
जाने
के
लिए
तैयार

मध्य
प्रदेश
सरकार
का
औद्योगिक
और
पर्यावरणीय
विकास
पर
जोर
रहा।
जर्मनी
में
एसएफसी
एनर्जी
और
बेरलोचर
ग्रुप
के
साथ
हरित
ऊर्जा
और
प्लास्टिक
एडिटिव्स
पर
समझौता
किया
गया।
यूके
में
लोकतांत्रिक
और
सांस्कृतिक
संबंधों
को
सुदृढ़
किया
गया।
सीएम
ने
ब्रिटिश
संसद
और
हाउस
ऑफ
लॉर्ड्स
का
भ्रमण
किया
और
गांधी
और
अंबेडकर
की
प्रतिमाओं
पर
श्रद्धांजलि
दी।
सीएम
ने
कहा
कि
हमारी
संस्कृति
और
लोकतांत्रिक
मूल्यों
ने
विदेशों
में
मध्यप्रदेश
की
छवि
को
सुदृढ़
किया।
उन्होंने
कहा
कि
निवेश
के
लिए
हम
हर
जगह
जाने
को
तैयार
है।


दिल्ली
और
भोपाल
एयरपोर्ट
पर
सीएम
का
स्वागत

मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
का
विदेश
दौरे
से
लौटने
के
बाद
दिल्ली
और
भोपाल
स्टेट
हैंगर
पर
कार्यकर्ताओं
ने
जोरदार
स्वागत
किया।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
यूके
और
जर्मनी
की
छह
दिवसीय
यात्रा
आशा
से
कहीं
अधिक
सार्थक
रही
है।
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
ने
कहा
कि
मध्यप्रदेश
सरकार
और
जर्मनी
के
शोधकर्ताओं
के
बीच
एक
महत्वपूर्ण
एमओयू
पर
हस्ताक्षर
किया
गया।
एमओयू
से
सतपुड़ा
क्षेत्र
में
पाए
गए
ट्राइएसिक
युग
के
जीवाश्मों
पर
संयुक्त
रूप
से
शोध
किया
जा
सकेगा।
संग्रहालय
में
एक
बेटी
ने
बताया
कि
यहां
देख
रहे
डायनासोर
के
जीवाश्म
का
संबंध
मध्यप्रदेश
से
है।
उसने
बताया
कि
दस
वर्ष
तक
होशंगाबाद
इटारसी
सतपुड़ा
रिजर्व
के
जंगलों
में
शोध
कार्य
किया
है।


सरकार
दूध
उत्पादन
बढ़ाने
देगी
पांच
बछिया

मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
ने
कहा
कि
कृषि
पर
आधारित
उत्पादों
को
प्रोत्साहित
करने
के
लिए
हम
दूध
उत्पादन
को
प्रोत्साहित
कर
रहे
हैं।
हमारे
यहां
दूध
उत्पादन
क्षमता
9
प्रतिशत
है,
हम
इसे
20
प्रतिशत
तक
ले
जाना
चाहते
हैं।
इसके
साथ
पशुपालन
को
भी
बढ़ावा
दे
रहे
हैं।
इसमें
हम
गौपालकों
को
पांच
बछिया
देंगे,
वे
गाय
बनने
पर
दो
गाय
अपने
पास
रखेंगे
और
तीन
गाय
हम
खरीदेंगे।
इसके
विक्रय
और
दूध
उत्पादन
से
होने
वाली
आय
से
उनकी
आमदनी
में
वृद्धि
होगी।