

मुख्यमंत्री
डॉ
मोहन
यादव
विस्तार
कांग्रेस
ने
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
की
तीन
मामलों
को
लेकर
चुनाव
आयोग
से
शिकायत
की
है।
इसमें
एक
मामले
में
कांग्रेस
प्रत्याशी
नकुलनाथ
को
लेकर
आपत्तिजनक
शब्दों
के
उपयोग
को
लेकर
आपत्ति
जताई
है।
वहीं,
दूसरे
मामले
में
सीएम
पर
मतदान
को
प्रभावित
करने
क्षेत्र
में
विकास
न
करने
की
मतदाताओं
को
धमकी
देने
और
तीसरे
मामले
में
सीएम
निवास
का
भाजपा
कार्यालय
की
तरह
इस्तेमाल
का
आरोप
लगाया
है।
कांग्रेस
ने
चुनाव
आयोग
से
संवैधानिक
पद
पर
बैठे
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
द्वारा
छिंदवाड़ा
लोकसभा
से
अधिकृत
कांग्रेस
प्रत्याशी
नकुल
नाथ
के
प्रति
आपत्तिजनक
शब्दों
का
उपयोग
करने
की
शिकायत
कर
कार्यवाही
किए
जाने
का
आग्रह
किया
है। प्रदेश
कांग्रेस
के
चुनाव
आयोग
कार्य
प्रभारी
जे.पी.
धनोपिया
ने
बताया
कि
लोकसभा
चुनाव
2024
के
आम
चुनाव
के
अंतर्गत
देश
भर
में
आदर्श
आचार
संहिता
लागू
है।
इस
बीच
एक
अप्रैल,
2024
को
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
द्वारा
छिंदवाड़ा
में
चुनाव
प्रचार
के
दौरान
कांग्रेस
प्रत्याशी
नकुल
नाथ
के
प्रति
अपशब्दों
का
उपयोग
करते
हुए
उन्हें
नालायक
कहकर
गाली
दी
गई।
साथ
ही
कई
अन्य
आपत्तिजनक
शब्दों
का
प्रयोग
किया,
जो
आदर्श
आचार
संहिता
का
उल्लंघन
है।
वहीं,
चुनाव
आयोग
को
सौंपी
एक
अन्य
शिकायत
में
कहा
गया
है
कि
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
द्वारा
छिंदवाड़ा
संसदीय
क्षेत्र
का
चुनावी
दौरा
किया
गया
था।
इस
दौरान
छिंदवाडा
के
मतदाताओं
द्वारा
क्षेत्र
के
विकास
से
संबंधित
कुछ
कार्य
कराने
के
लिए
उनके
पास
पहुंचे
तब
मुख्यमंत्री
ने
दो
टूक
शब्दों
में
कहा
कि
वोट
नहीं
दिया
तो
काम
कैसे
करेंगे,
सांसद
हमारा
नहीं
है,
विधायक
हमारा
नहीं
है,
ऐसे
में
काम
नहीं
होंगे,
जबकि
मुख्यमंत्री
प्रदेश
के
मुखिया
हैं
उनके
द्वारा
भारतीय
जनता
पार्टी
के
पक्ष
में
मतदाताओं
को
परिवर्तित
करने
के
उद्देश्य
से
धमकी
देना
सरासर
आचार
संहिता
का
खुला
उल्लंघन
है।
कांग्रेस
ने
सीएम
निवास
का
भाजपा
कार्यालय
की
तरह
इस्तेमाल
का
भी
आरोप
लगाया
है।
धनोपिया
ने
आयोग
से
कहा
कि
छिंदवाड़ा
के
विधायक
कमलेश
शाह
व
महापौर
विक्रम
अहाके
को
भाजपा
में
प्रवेश
का
कार्यक्रम
सीएम
निवास
में
किया
गया।
यह
आचार
संहिता
का
खुला
उल्लंघन
है।
इसलिए
तीनों
प्रकरणों
पर
संज्ञान
लेते
हुए
डॉ.
मोहन
यादव
के
विरुद्ध
आचार
संहिता
के
उल्लंघन
का
प्रकरण
दर्ज
कर
कार्यवाही
की
जाए,
ताकि
लोकसभा
चुनाव
का
मतदान
स्वतंत्र
एवं
निष्पक्ष
रूप
से
हो
स