Katni News: दिल्ली के आरोपी एमपी में करते थे कार चोरी, कटनी पुलिस ने दो चोरों को पकड़ भेजा जेल

MP News: Delhi accused used to steal cars in MP, Katni police caught them

पुलिस
की
गिरफ्त
में
आरोपी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

नशीली
दवाएं
खिलाकर
एमपी
के
अलग-अलग
जिलों
में
कार
चोरी
की
वारदात
को
अंजाम
देने
वाले
दो
अंतरराज्यीय
चोरों
को
पुलिस
ने
गिरफ्तार
कर
जेल
भेजा
है।
पुलिस
ने
आरोपियों
से
कुछ
कारें
भी
बरामद
की
हैं,
जिसमें
एक
जबलपुर
तो
दूसरी
शहडोल
के
शख्स
की
बताई
गई
है।


विज्ञापन

कुठला
थाना
प्रभारी
अभिषेक
चौबे
ने
बताया
कि
शहडोल
निवासी
पीयूष
गर्ग
की
कार
क्रमांक
MP18
ZB
1138
को
उसका
ड्राइवर
जबलपुर
ले
जा
रहा
था।
रास्ते
में
तीन
आरोपियों
ने
उस
कार
को
चोरी
कर
लिया
था।
मामले
को
गंभीरता
से
लेते
हुए
अज्ञात
आरोपियों
के
विरुद्ध
धारा
BNS
की
धारा
303(2)
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
करते
हुए
तलाश
शुरू
की
गई।
तभी
जानकारी
लगी
कि
छिंदवाड़ा
पुलिस
ने
जबलपुर
की
एक
कार
को
जब्त
किया
है,
जिसकी
असली
नंबर
प्लेट
बदलकर
उसके
स्थान
पर
CG04
MW
3923
लगाकर
घूम
रहे
थे।
जब्त
करते
हुए
आरोपियों
ने
अपना
नाम
जुल्फिकार
हबीब
निवासी
पुरानी
दिल्ली
बताया
है,
जो
एमपी
के
अलग-अलग
जिलों
से
कार
चोरी
की
घटना
कबूल
किया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

कटनी
पुलिस
के
मुताबिक
पकड़े
गए
दोनों
आरोपी
अंतरराज्यीय
चोर
हैं,
जो
गिरोह
बनाकर
चोरी
की
वारदात
को
अंजाम
दिया
करते
थे।
गाड़ी
की
नंबर
प्लेट
बदलकर
कम
कीमत
में
बेचा
करते
थे।
फिलहाल
पुलिस
ने
आरोपी
जुल्फिकार
उर्फ
जुल्फी
हबीब
निवासी
दिल्ली
और
शिव
प्रसाद
भूमिया
निवासी
कटनी
को
गिरफ्तार
करते
हुए
न्यायालय
के
समक्ष
पेश
किया
है।
वहीं
एक
और
फरार
आरोपी
की
जानकारी
जुटाने
और
उसकी
गिरफ्तारी
के
प्रयास
जारी
रखे
हुए
है।