MP News: सतना में 13 ट्रक गेहूं गायब होने के मामले में जिला प्रबंधक निलंबित, जांच के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर

MP News District manager suspended case of 13 trucks wheat missing in Satna FIR registered after investigation

सांकेतिक
तस्वीर


फोटो
:
संवाद
न्यूज
एजेंसी

विस्तार

मध्यप्रदेश
में
विंध्य
क्षेत्र
के
सतना
जिला
में
किसानों
की
गेहूं
खरीदी
में
बड़ा
गड़बड़झाला
सामने
आया
है।
मामले
में
अब
राज्य
सरकार
द्वारा
बड़ा
एक्शन
लिया
गया
है।
खरीदी
में
गड़बड़ी
करने
वाले
जिला
प्रबंधक
अमित
गौड़
को
निलंबित
कर
दिया
है।
जानकारी
के
अनुसार,
गेहूं
खरीदी
में
13
ट्रक
गेहूं
गायब
होने
की
जांच
के
बाद
FIR
दर्ज
की
गई
थी और
अब
राज्य
सरकार
ने
संज्ञान
लिया
है।

पुलिस
द्वारा
की
गई
जांच
के
अनुसार,
उपार्जन
केन्द्र
कारीगोही
से
2,360
क्विंटल
की
आठ ट्रक
गेहूं
और
13
मई
को
1,500
क्विंटल
के
पांच ट्रक
गेहूं
का
परिवहन
किया
गया
था। लेकिन
कुल
13
ट्रक
गेहूं
गोदाम
तक
पहुंचे
ही
नहीं।
लेकिन
ट्रकों
को
सर्वेयर
द्वारा
पास
किया
गया
और
कार्पोरेशन
के
प्रदाय
केन्द्रों
से
स्वीकृति
पत्रक
जारी
कर
किसानों
को
भुगतान
भी
कर
दिया
गया।
सर्वेयर
का
रजिस्ट्रेशन
सीएमएमएस
पोर्टल
पर
जिला
प्रबंधक
के
लॉगिन
से
किया
गया
था।
इस
प्रकरण
में
अमित
गौड़
जिला
प्रबंधक
सतना
ने
सर्वेयर
के
रजिस्ट्रेशन
और
ट्रक
से
गेहूं
गोदाम
में
जमा
होने
में
पर्याप्त
सावधानी
नहीं
बरती
गयी
थी।


इस
तरह
मामले
को
दिया
गया
अंजाम

यह
पूरा
खेल
नियम
विरुद्ध
तरीके
से
स्वीकृत
किए
गए
खरीदी
केंद्र
द्वारा
किया
गया
है।
इस
केन्द्र
से
पहले
13
ट्रक
गेहूं
की
खरीदी
दिखाते
हुए
रेडी
टू
ट्रांसपोर्ट
किया
गया।
इसके
बाद
टीसी
काट
कर
इन
ट्रकों
को
कोटर
तहसील
के
लखनवाह
स्थित
एमपी
वेयर
हाउसिंग
के
गोदाम
में
जमा
करने
का
आदेश
दिया
दिया
गया।
ये
ट्रक
खरीदी
केन्द्र
से
वेयर
हाउस
पहुंचते,
इससे
पहले
ही
खेल
शुरू
हो
जाता
है।
अचानक
से
टीसी
के
ऑर्डर
में
बदलाव
किया
जाता
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

आदेश
में
बदलाव
कर
वेयर
हाउसिंग
के
गोदाम
से
टीसी
को
डायवर्ट
कर
रेलवे
रैक
प्वाइंट
कर
दिया
जाता
है।
इस
बदलाव
के
बाद
ट्रकों
को
गेहूं
लोड
कर
रेलवे
रैक
प्वाइंट
पहुंचाना
होगा।
लेकिन
बिना
एक
दाना
पहुंचे,
कागजों
में
अनलोड
कर
दिया
गया।
वेयर
हाउस
से
रैक
प्वाइंट
के
लिए
डायवर्ट
किया
गया
गेहूं
कागजों
में
रेलवे
रैक
प्वाइंट
पहुंच
जाता
है।
इसके
बाद
केवल
कागजों
पर
इस
गेहूं
की
जांच
होती
है
और
गेहूं
को
रैक
प्वाइंट
पर
उतार
दिया
जाता
है। इस
काल्पनिक
गेहूं
को
नान
के
सर्वेयर
द्वारा
स्वीकृत
कर
दिया
जाता
है।