MP News: प्रदेश में नए साल से शुरू होंगे चार नए मिशन, युवा, किसान, गरीब और नारी सशक्तिकरण पर जोर

MP News: Four new missions will start in the state from the new year, emphasis on youth, farmers, poor and wom

सीएम
मोहन
यादव


फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्य
प्रदेश
सरकार
नए
साल
2025
की
शुरुआत
एक
ऐतिहासिक
कदम
से
करने
जा
रही
है।
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
के
नेतृत्व
में
प्रदेश
में
चार
नए
मिशन-युवा
शक्ति,
किसान
कल्याण,
गरीब
कल्याण
और
नारी
सशक्तिकरण
शुरू
किए
जाएंगे।
प्रत्येक
मिशन
के
लिए
एक
नोडल
विभाग
बनाया
गया
है
और
मुख्यमंत्री
हर
माह
इनकी
प्रगति
की
समीक्षा
करेंगे।
यह
पहल
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
विजन
से
प्रेरित
है,
जिन्होंने
देश
की
प्राथमिक
जातियां
युवा,
गरीब,
किसान
और
महिलाएं
बताई
थीं।
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
कहा
कि
मध्य
प्रदेश
इन
चारों
वर्गों
के
जीवन
में
बदलाव
लाने
वाला
देश
का
पहला
राज्य
बन
रहा
है।
 


विज्ञापन

Trending
Videos


युवा
शक्ति
मिशन-

युवाओं
को
रोजगार,
कौशल
विकास
और
उद्यमिता
के
अवसर
प्रदान
किए
जाएंगे।
रोजगार
परक
शिक्षा
और
प्रशिक्षण
दिया
जाएगा।
स्टार्टअप
और
उद्यमिता
के
लिए
वित्तीय
सहायता
प्रदान
की
जाएगी।
साथ
ही
डिजिटल
और
तकनीकी
शिक्षा
को
बढ़ावा
दिया
जाएगा। 


विज्ञापन


विज्ञापन


किसान
कल्याण
मिशन-

किसानों
की
आय
बढाने
और
कृषि
को
लाभकारी
व्यवसाय
बनाने
पर
फोकस
होगा।
किसानों
को
आधुनिक
कृषि
तकनीकों
और
संसाधनों
के
साथ
ही
बीज,
खाद
और
सिंचाई
की
बेहतर
सुविधाएं
उपलब्ध
कराई
जाएगी।
सरकार
ने
छोटे
किसानों
को
उनकी
उपज
बेचने
पर
प्रति
हैक्टेयर
बोनस
देने
का
फैसला
किया
है।
जिससे
किसानों
की
आय
बढेगी
और
आर्थिक
रूप
से
मजबूत
होंगे। 


गरीब
कल्याण
मिशन-

गरीबों
और
वंचित
वर्गों
के
सामाजिक
और
आर्थिक
उत्थान
के
लिए
सरकार
समर्पित
हैं।
सरकार
आवास,
शिक्षा
और
स्वास्थ्य
की
गारंटी
और
स्वरोजगार
के
लिए
वित्तीय
सहायता
उपलब्ध
कराएंगी।
साथ
ही
सामाजिक
सुरक्षा
योजनाओं
का
प्रभावी
क्रियान्वयन
किया
जाएगा। 

नारी
सशक्तिकरण
मिशन-

महिलाओं
को
आत्मनिर्भर
बनाने
और
उनके
लिए
अवसरों
का
विस्तार
के
लिए
सरकार
काम
कर
रही
है।
महिलाओं
को
शिक्षित
करने
और
उनके
कौशल
विकास
पर
ध्यान
दिया
जाएगा।
महिला
उद्यमिता
के
लिए
विशेष
लोन
योजना।
महिला
सुरक्षा
और
स्वास्थ्य
सेवाओं
में
सुधार
पर
काम
किया
जाएगा।