MP News: नौ आईपीएस को नए साल पर सरकार का तोहफा, चार एसपी को डीआईजी और चार डीआईजी को बनाया आईजी

MP News: Government gift to nine IPS on New Year, four SPs made DIG and four DIGs made IG

मंत्रालय


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

डॉ.
मोहन
यादव
सरकार
ने
प्रदेश
के
नौ
भारतीय
पुलिस
सेवा
(आईपीएस)
अधिकारियों
को
बड़ी
सौगात
दी
है।
नए
वेतनमान
के
साथ
अधिकारियों
को
पदोन्नत
किया
गया
है।
यह
आदेश
एक
जनवरी
2025
से
लागू
होंगे।
गृह
विभाग
की
तरफ
से
जारी
आदेश
के
अनुसार
चार
पुलिस
अधीक्षकों
को
उप
पुलिस
महानिरीक्षक
(डीआईजी)
बनाया
गया
है।
वहीं,
चार
पुलिस
उप
महानिरीक्षकों
को
पुलिस
महानिरीक्षक
(आईजी)
के
पद
पर
पदोन्नत
किया
गया
है।
वहीं,
इंदौर
के
पुलिस
आयुक्त
संतोष
कुमार
सिंह
को
अतिरिक्त
पुलिस
महानिदेशक
(ADG)
बनाया
गया
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos

गृह
विभाग
के
आदेश
के
अनुसार
डीआईजी
के
पद
से
पदोन्नत
होने
वाले
अधिकारियों
में
2007
बैंच
के
सचिन
अतुलकर,
कुमार
सौरभ,
कृष्णावेनी
देसावतु
और
जगत
सिंह
राजपूत
शामिल
हैं।
यह
अधिकारी
अब
महानिरीक्षक
(IG)
के
रूप
में
कार्यभार
संभालेंगे।
वहीं,
चार
पुलिस
अधीक्षक
के
पद
से
पदोन्नत
होने
वाले
अधिकारियों
में
2010
बैच
के
अधिकारी
विजय
कुमार
खत्री,
विनीत
कुमार
जैन,
मनोज
कुमार
सिंह
और
राकेश
कुमार
सिंह
शामिल
हैं।
यह
अधिकारी
अब
DIG
के
रूप
में
अपने
नए
कार्यक्षेत्र
में
कार्य
करेंगे
और
राज्य
की
कानून-व्यवस्था
को
मजबूत
करने
में
योगदान
देंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन