MP News: तेजाजी नगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा टकराई कार, बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत

इंदौर
के
रालामंडल
क्षेत्र
में
शुक्रवार
तड़के
एक
दर्दनाक
सड़क
हादसा
हो
गया।
एक
तेज
रफ्तार
कार
अनियंत्रित
होकर
ट्रक
में
जा
घुसी,
जिससे
कार
के
परखच्चे
उड़
गए।
इस
दुर्घटना
में
तीन
युवाओं
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई,
जबकि
एक
युवती
गंभीर
रूप
से
घायल
है।


जन्मदिन
की
खुशी
मातम
में
बदली


मिली
जानकारी
के
अनुसार,
कार
में
सवार
चारों
दोस्त
प्रखर
कासलीवाल
का
जन्मदिन
मनाकर
लौट
रहे
थे।
प्रखर
ही
कार
चला
रहा
था।
मृतकों
की
पहचान
पूर्व
मंत्री
बाला
बच्चन
की
बेटी
प्रेरणा,
प्रखर
कासलीवाल
और
मनसिन्धु
के
रूप
में
हुई
है।
अनुष्का
नामक
युवती
इस
हादसे
में
गंभीर
रूप
से
घायल
हुई
है,
जिसका
उपचार
निजी
अस्पताल
में
चल
रहा
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


तड़के
5
बजे
हुआ
हादसा


पुलिस
के
मुताबिक
यह
घटना
सुबह
करीब
5:15
बजे
रालामंडल
इलाके
में
हुई।
टक्कर
इतनी
भीषण
थी
कि
तीनों
ने
घटनास्थल
पर
ही
दम
तोड़
दिया।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
कांग्रेस
नेता
और
परिजन
मौके
पर
पहुंचने
लगे
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
पूर्व
मंत्री
बाला
बच्चन
भी
इंदौर
के
लिए
रवाना
हो
गए
हैं।


ट्रक
चालक
की
तलाश
जारी


रालामंडल
थाना
पुलिस
ने
मामले
में
मर्ग
कायम
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
हादसे
के
बाद
ट्रक
चालक
अपने
वाहन
सहित
मौके
से
फरार
हो
गया
है।
पुलिस
ने
शहर
के
बाहरी
रास्तों
पर
नाकेबंदी
कर
दी
है
और
सीसीटीवी
फुटेज
खंगाले
जा
रहे
हैं
ताकि
आरोपी
चालक
को
जल्द
गिरफ्तार
किया
जा
सके।