
सेवानिवृत्त
आईपीएस
मैथिलीशरण
गुप्त
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
लोकसभा
चुनाव
2024
में
मध्य
प्रदेश
के
पूर्व
आईपीएस
अधिकारी
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
को
वाराणसी
से
टक्कर
देंगे।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
वाराणसी
से
तीसरी
बार
चुनाव
मैदान
में
उतरेंगे।
2021
में
सेवानिवृत्त
आईपीएस
अधिकारी
मैथिलीशरण
गुप्त
ने
कहा
कि
वह
वाराणसी
के
अलावा
भोपाल
और
झांसी
से
भी
चुनाव
लड़ेंगे।
भोपाल
में
तीसरे
चरण,
झांसी
में
चौथे
चरण
और
वाराणसी
में
सातवें
चरण
में
एक
जून
को
मतदान
होगा।
मैथिलीशरण
गुप्त
ने
बताया
कि
उनका
मकसद
चुनाव
लड़ना
नहीं
है।
इन
तीन
जगह
से
चुनाव
लड़
कर
जनता
को
जगाना
उद्देश्य
है।
उन्होंने
कहा
कि
अपराध
मुक्त
भारत
‘क्राइम
फ्री
भारत’
का
अभियान
चलाया
है।
इसमें
21
लक्ष्य
हैं।
पहला
लक्ष्य
आजादी
के
75
साल
के
बाद
भी
अंग्रेजों
के
भारतीयों
को
प्रताड़ित
करने
बनाएं
नियमों
और
कानूनों
को
समाप्त
करना।
दूसरा
संज्ञेय,
असंज्ञेय
और
सिविल
अपराध
के
अंतर
को
खत्म
करना
और
बिना
थाने
जाएं
एफआईआर
दर्ज
करना
है।
गुप्त
ने
अपने
प्रचार
को
लेकर
बताया
कि
क्राइम
फ्री
भारत
यूट्यूब
चैनल
पर
पांच
हजार
से
अधिक
वीडियो
उपलब्ध
हैं।
इसके
माध्यम
से
वे
अपनी
आवाज
जनता
तक
पहुंचाएंगे।
उन्होंने
भोपाल,
झांसी
और
वाराणसी
से
चुनाव
लड़ने
की
वजह
बताते
हुए
कहा
कि
भोपाल
उनकी
कर्म
भूमि
रही
है।
यहां
पर
वे
एडिशनल
एसपी
से
डीजी
के
पद
रहे।
झांसी
उनकी
जन्मस्थली
है।
तीसरा
वाराणसी
से
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
इन
तीन
जगह
से
चुनाव
लड़ने
पर
उनको
जनता
के
बीच
अपनी
बात
रखने
का
मौका
मिलेगा।