MP News: विभाग छिनने से नाराज मंत्री नागर की नाराजगी दिल्ली में भी नहीं हुई दूर, मंत्री पद छोड़ने पर अड़े

MP News: Minister Nagar's anger over snatching the department did not go away even in Delhi, the minister was

मध्य
प्रदेश
के
मंत्री
नागर
सिंह
चौहान
और
उनकी
सांसद
पत्नी
अनिता
नागर
सिंह
चौहान।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मंत्री
नागर
सिंह
चौहान
वन
एवं
पर्यावरण
विभाग
छिन
कर
कांग्रेस
से
भाजपा
में
शामिल
हुए
और
हाल
ही
में
मंत्री
बनाए
गए
रामनिवास
रावत
को
सौंपने
के
बाद
से
नाराज
हैं।
उन्होंने
मंत्री
पद
छोड़ने
और
सांसद
पत्नी
अनिता
चौहान
से
भी
इस्तीफा
दिलवाने
की
धमकी
दी
थी।
इसके
बाद
नागर
सिंह
चौहान
को
भाजपा
आला
कमान
ने
दिल्ली
तलब
किया
था।
मंगलवार
को
नागर
अपनी
सांसद
पत्नी
के
साथ
दिल्ली
पहुंचे।
यहां
पर
उन्होंने
पार्टी
के
शीर्ष
नेतृत्व
से
मुलाकात
की।
इसके
बाद
उन्होंने
एक
वीडियो
शेयर
कर
खुद
को
विधायक
बताया।
वीडियो
में
उन्होंने
कहा
कि
मैं
नागर
सिंह
चौहान
विधायक
अलीराजपुर।
आज
भारत
माता
के
वीर
सपूत
चंद्रशेखर
आजाद
की
जन्म
जयंती
है।
उन्होंने
कहा
कि
मैं
पहली
बार
भारत
माता
के
वीर
सपूत
चंद्रशेखर
आजाद
की
धरती
को
नमन
करने
नहीं

पा
रहा
हूं।
मुझे
खेद
है। 

Trending
Videos


चंद्रशेखर
आजाद
से
प्रेरणा
लें
युवा 

मंत्री
नागर
सिंह
चौहान
ने
आगे
कहा
कि
मैं
देश
के
युवाओं
से
अपील
करता
हूं
कि
हम
सब
लोग
अमर
चंद्रशेखर
आजाद
से
प्रेरणा
लेकर
भारत
माता
की
सेवा
में
जीवन
अर्पित
करें।
उन्होंने
वीडियो
के
अंत
में
फिर
दोहराया
कि
मैं
नागर
सिंह
चौहान
विधायक
अलीराजपुर। 


विज्ञापन


विज्ञापन

बता
दें,
नागर
सिंह
चौहान
के
पास
प्रदेश
का
वन
एवं
पर्यावरण
और
अनुसूचित
जाति
कल्याण
विभाग
थे।
अब
दो
विभाग
राम
निवास
रावत
को
आवंटित
करने
के
बाद
उनके
पास
सिर्फ
अनुसूचित
जाति
विभाग
ही
बचा
है। 

रामनिवास
रावत
ने
पदभार
ग्रहण
किया 

इधर,
मंगलवार
को
कैबिनेट
की
बैठक
के
बाद
कैबिनेट
मंत्री
रामनिवास
रावत
ने
मंत्री
पद
का
पदभार
ग्रहण
कर
लिया।
इस
अवसर
पर
रावत
ने
कहा
कि
एक
पेड़
मां
के
नाम
अभियान
को
आगे
बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री
से
चर्चा
करके
अब
एक
पेड़
पितरों
के
नाम
वन
विभाग
लगाएगा।
रावत
ने
नागर
सिंह
चौहान
की
नाराजगी
को
लेकर
अमर
उजाला
द्वारा
पूछे
गए
सवाल
पर
चुप्पी
साध
ली।