MP News: कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे मंत्री सिलावट की कार की टक्कर, फिर दूसरी गाड़ी से रवाना हुए

MP News: Minister Tulsi Silavat car collides in Bhopal cabinet meeting

मंत्री
की
कार
की
टक्कर।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
के
जल
संसाधन
मंत्री
तुलसी
सिलावट
के
काफिले
में
मंगलवार
को
एक
कार
अचानक
घुस
गई।
हादसे
में
दोनों
गाड़ियां
बुरी
तरह
से
क्षतिग्रस्त
हो
गई
है।
बतया
जा
रहा
है
कि
हादसे
के
दौरान
कार
में
समय
मंत्री
सिलावट
भी
मौजूद
थे।
हालांकि,
उनका
स्टाफ
मंत्री
दूसरी
गाड़ी
में
होने
की
बात
कह
रहा
है।
पुलिस
ने
मामले
में
केस
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है। 

Trending
Videos

टीटी
नगर
पुलिस
के
मुताबिक
कैबिनेट
मंत्री
तुलसी
सिलावट
आज
सुबह
करीब
सवा
दस
बजे
कैबिनेट
बैठक
में
शामिल
होने
के
लिए
मंत्रालय
जा
रहे
थे।
इस
दौरान
प्रणाली
मंदिर
चौराहे
पर
उनकी
कार
को
एक
कार
ने
जोरदार
टक्कर
मार
दी।
हादसे
के
समय
मंत्री
उसी
कार
में
मौजूद
थे।
इसके
बाद
वे
दूसरी
कार
से
सवार
होकर
मंत्रालय
पहुंचे
हैं। 


विज्ञापन


विज्ञापन

घटना
की
खबर
लगते
ही
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
कार
को
जब्त
कर
लिया।
साथ
ही
मंत्री
के
ड्रायवर
की
शिकायत
पर
केस
भी
दर्ज
कर
लिया।
टीआई
मनोज
पटवा
का
कहना
है
कि
जांच
के
बाद
ही
आगे
की
कार्रवाई
की
जाएगी।