MP News: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी, उज्जैन की नई उड़ान रविवार को

MP News: New schedule of PM Shri Tourism Air Service released, new flight to Ujjain on Sunday

देहरादून
के
आसमान
में
लगातार
दूसरे
दिन
भी
वायु
सेवा
के
विमानों
की
आवाजाही


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
में
पर्यटन
को
बढ़ावा
देने
और
क्षेत्रीय
एयर
कनेक्टिविटी
को
सुधारने
के
उद्देश्य
से
शुरू
की
गई
पीएम
श्री
पर्यटन
वायु
सेवा
का
अगस्त
माह
से
नया
शेड्यूल
जारी
किया
गया
है।
यात्रियों
की
बढ़ती
मांग
को
देखते
हुए
खजुराहो
को
भोपाल,
ग्वालियर,
रीवा
और
सिंगरौली
से
जोड़ा
गया
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos

इसके
अलावा
उज्जैन
के
लिए
भी
नई
वायु
सेवा
शुरू
की
जा
रही
है।
नए
शेड्यूल
के
अनुसार,
रविवार
को
भोपाल
और
जबलपुर
से
उज्जैन
के
लिए
विशेष
उड़ानें
संचालित
की
जाएंगी।
यह
सुविधा
तीर्थयात्रियों
और
पर्यटकों
को
उज्जैन
के
धार्मिक
और
ऐतिहासिक
स्थलों
तक
आसानी
से
पहुंचाने
में
मदद
करेगी। 


विज्ञापन


विज्ञापन


खजुराहो
के
लिए
विशेष
कनेक्टिविटी 

खजुराहो
को
क्षेत्रीय
हवाई
सेवा
से
जोड़ने
के
लिए
बुधवार,
गुरुवार
और
शनिवार
को
उड़ानें
संचालित
की
जाएंगी।
यह
सुविधा
ऐतिहासिक
और
सांस्कृतिक
धरोहरों
के
संरक्षण
और
पर्यटन
को
बढ़ावा
देने
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाएगी।


पीएम
श्री
पर्यटन
वायु
सेवा
का
एक
अगस्त
से
शेड्यूल 

सोमवार-भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-इंदौर-भोपाल 
मंगलवार-
भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली-रीवा-भोपाल 
बुधवार-
भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-खजुराहो-भोपाल
 
गुरुवार-
भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-भोपाल 
शनिवार-
भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
  
रविवार-
भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल