MP News: भोपाल-लखनऊ रुट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत, पटना-मुंबई के लिए दिसंबर से दो स्लीपर वंदे भारत ट्रेंन

MP News: New Vande Bharat will soon run on Bhopal-Lucknow route, two sleeper Vande Bharat trains for Patna-Mum

वंदे
भारत
ट्रेन


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भोपाल
से
लखनऊ
जाने
वाले
यात्रियों
के
लिए
एक
नई
सुविधा
जल्द
ही
मिलने
जा
रही
है।
अक्टूबर
के
शुरुआती
सप्ताह
में
इस
रूट
पर
एक
और
वंदे
भारत
ट्रेन
शुरू
की
जाएगी।
यह
ट्रेन
चेयर
कार
सिटिंग
के
साथ
आठ
कोचों
में
चलाई
जाएगी।
हालांकि,
ट्रेन
का
आधिकारिक
शेड्यूल
अभी
जारी
नहीं
किया
गया
है,
लेकिन
इसमें
कुल
564
सीटें
होंगी। 


विज्ञापन

Trending
Videos

भोपाल
रेल
मंडल
के
अनुसार,
यह
चौथी
वंदे
भारत
ट्रेन
होगी
जो
इस
मंडल
से
होकर
गुजरेगी।
पहले
से
ही
रानी
कमलापति
स्टेशन
(आरकेएमपी)
से
हजरत
निजामुद्दीन,
इंदौर
से
नागपुर
और
आरकेएमपी
से
रीवा
के
लिए
वंदे
भारत
ट्रेनें
संचालित
हो
रही
हैं।
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
बोर्ड
इस
नई
ट्रेन
के
लिए
सभी
तैयारियां
कर
रहा
है
और
जल्द
ही
इसे
शुरू
किया
जाएगा।


विज्ञापन


विज्ञापन


दिसंबर
तक
शुरू
होंगी
दो
स्लीपर
वंदे
भारत
ट्रेनें

रेलवे
के
अधिकारियों
के
अनुसार,
दिसंबर
2024
तक
भोपाल
से
पटना
और
उत्तर
रेलवे
से
मुंबई
के
लिए
दो
स्लीपर
वंदे
भारत
ट्रेनें
भी
शुरू
की
जाएंगी।
इन
दोनों
ट्रेनों
में
16-16
कोच
होंगे,
जिनमें
एसी
3
टियर
के
11
कोच,
एसी
2
टियर
के
4
कोच
और
एसी
फर्स्ट
के
एक
कोच
शामिल
होंगे।
इस
ट्रेन
की
कुल
बर्थ
क्षमता
823
होगी,
जिसमें
611
यात्री
एसी
3
टियर,
188
यात्री
एसी
2
टियर,
और
24
यात्री
एसी
फर्स्ट
में
यात्रा
कर
सकेंगे।
नई
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
का
किराया
राजधानी
एक्सप्रेस
के
किराए
के
बराबर
होगा,
जिससे
मिडिल
क्लास
यात्रियों
को
बेहतर
यात्रा
सुविधा
मिल
सकेगी। 


रेल
मंत्री
ने
जारी
किया
स्लीपर
वंदे
भारत
का
फर्स्ट
लुक

रविवार
को
रेल
मंत्री
अश्विनी
वैष्णव
ने
स्लीपर
वंदे
भारत
ट्रेन
का
फर्स्ट
लुक
जारी
किया।
वे
बेंगलुरु
स्थित
भारत
अर्थ
मूवर्स
लिमिटेड
(BEML)
की
फैक्ट्री
में
ट्रेन
का
निरीक्षण
करने
पहुंचे
थे।
रेल
मंत्री
ने
कहा
कि
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
को
800
से
1200
किलोमीटर
की
दूरी
की
यात्रा
के
लिए
तैयार
किया
गया
है।
इस
ट्रेन
में
यात्री
रात
10
बजे
सवार
होंगे
और
सुबह
अपने
गंतव्य
पर
पहुंच
जाएंगे।
यह
ट्रेनें
खासतौर
पर
मिडिल
क्लास
यात्रियों
के
लिए
डिजाइन
की
गई
हैं।
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
का
परीक्षण
दो
महीने
तक
चलेगा
और
दिसंबर
2024
से
इसे
यात्रियों
के
लिए
लॉन्च
किया
जाएगा।
यह
ट्रेन
लंबे
दूरी
की
यात्रा
को
अधिक
सुविधाजनक
और
आरामदायक
बनाएगी,
जिससे
यात्री
एक
नई
यात्रा
अनुभव
का
आनंद
ले
सकेंगे।

 
वंदे
भारत
ट्रेन
को
देशभर
में
जबरदस्त
समर्थन
मिल
रहा
है
और
यात्रियों
की
इस
उत्साही
प्रतिक्रिया
को
देखते
हुए
रेलवे
बोर्ड
ने
कई
नई
वंदे
भारत
ट्रेनों
की
योजना
बनाई
है।
भोपाल
रेल
मंडल
के
सीनियर
डीसीएम
सौरभ
कटारिया
ने
बताया
कि
इस
योजना
के
अंतर्गत,
रानी
कमलापति
स्टेशन
(आरकेएमपी)
से
लखनऊ
के
लिए
एक
चेयर
कार
वंदे
भारत
ट्रेन
चलाई
जाएगी।
इसके
साथ
ही,
आरकेएमपी
से
पटना
और
उत्तर
रेलवे
से
मुंबई
के
लिए
स्लीपर
वंदे
भारत
ट्रेनों
की
भी
शुरुआत
की
जाएगी।