MP News: तीसरे चरण के लिए कल से भरे जाएंगे नामांकन, नौ लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान

MP News: तीसरे चरण के लिए कल से भरे जाएंगे नामांकन, नौ लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान
MP News: Nominations will be filled for the third phase from tomorrow, voting on nine Lok Sabha seats on May 7

मध्य
प्रदेश
लोकसभा
चुनाव
2024


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
में
चार
चरणों
में
मतदान
होगा।
इसमें
तीसरे
चरण
की
बैतूल
समेत
नौ
सीटों
पर
नामांकन
पत्र
दाखिल
करने
की
प्रक्रिया
शुक्रवार
से
शुरू
होगी।
तीसरे
चरण
में
मुरैना,
भिंड,
ग्वालियर,
गुना,
विदिशा,
भोपाल,
राजगढ़,
सागर,
बैतूल
में
मतदान
होगा।
तीसरे
चरण
के
लिए
निर्वाचन
अधिसूचना
शुक्रवार,
12
अप्रैल
को
जारी
होगी।
प्रत्याशियों
द्वारा
इसी
दिन
से
नाम
निर्देशन
पत्र
दाखिल
किए
जाएंगे।
नाम
निर्देशन
पत्र
दाखिल
करने
की
अंतिम
तिथि
शुक्रवार,
19
अप्रैल
है।
इसके
अगले
दिन
शनिवार,
20
अप्रैल
को
नाम
निर्देशन
पत्रों
की
समीक्षा
की
जाएगी।
नाम
निर्देशन
पत्र
भर
चुके
प्रत्याशी
सोमवार,
22
अप्रैल
तक
अपने
नाम
वापस
ले
सकेंगे।
तीसरे
चरण
के
लिए
मंगलवार,
7
मई
को
मतदान
होगा।
सभी
चरणों
के
मतदान
की
मतगणना
मंगलवार,
4
जून
को
होगी।


बैतूल
की
बदली
तारीख

बैतूल
संसदीय
सीट
पर
चुनाव
के
लिए
भारत
निर्वाचन
आयोग
द्वारा
10
अप्रैल
को
नवीन
कार्यक्रम
जारी
कर
दिया
गया।
इस
सीट
पर
अब
7
मई
को
मतदान
होगा।
यहां
निर्वाचन
अधिसूचना
12
अप्रैल
को
जारी
होगी।
केवल
बहुजन
समाज
पार्टी
के
अभ्यर्थी
12
से
19
अप्रैल
तक
नाम
निर्देशन
पत्र
जमा
कर
सकेंगे।
शेष
अभ्यर्थी
यथावत
रहेंगे।
20
अप्रैल
को
नाम
निर्देशन
पत्रों
की
जांच
की
जाएगी।
अभ्यर्थी
22
अप्रैल
तक
अपने
नाम
वापस
ले
सकेंगे।
दरअसल,
इस
सीट
पर
बसपा
प्रत्याशी
अशोक
भलावी
का
9
अप्रैल
को
निधन
होने
से
मतदान
स्थगित
कर
दिया
गया
था। 


किस
सीट
पर
कौन
आमने-
सामने
विदिशा-

इस
सीट
पर
पूर्व
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
को
भाजपा
ने
प्रत्याशी
बनाया
है।
वहीं,
कांग्रेस
की
तरफ
से
पूर्व
सांसद
प्रताप
भानू
शर्मा
मैदान
में
हैं। 

गुना-

यहां
पर
भाजपा
ने
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
को
प्रत्याशी
बनाया
है।
उनके
सामने
कांग्रेस
ने
यादवेंद्र
सिंह
को
टिकट
दिया
है। 

राजगढ़-
कांग्रेस
ने
पूर्व
सीएम
और
कांग्रेस
के
दिग्गज
नेता
दिग्विजय
सिंह
को
मैदान
में
उतारा
है।
यहां
से
भाजपा
की
तरफ
से
सांसद
रोडमल
नागर
प्रत्याशी
है।
  

भिंड-

भाजपा
ने
वर्तमान
सांसद
संध्या
राय
को
दोबारा
प्रत्याशी
बनाया
है।
वहीं,
कांग्रेस
ने
भांडेर
से
विधायक
फूल
सिंह
बरैया
को
उतारा
है। 


विज्ञापन

ग्वालियर-
भाजपा
ने
पूर्व
विधायक
भारत
सिंह
कुशवाह
और
कांग्रेस
ने
पूर्व
विधायक
प्रवीण
पाठक
को
मैदान
में
उतारा
है। 

भोपाल-

सांसद
साध्वी
प्रज्ञा
सिंह
का
टिकट
काट
कर
भाजपा
ने
पूर्व
महापौर
आलोक
शर्मा
को
प्रत्याशी
बनाया
है।
वहीं,
कांग्रेस
ने
अरुण
श्रीवास्तव
पर
दांव
लगाया
है।

मुरैना-

भाजपा
ने
पूर्व
विधायक
शिव
मंगल
सिंह
तोमर
और
कांग्रेस
ने
पूर्व
विधयक
सत्यपाल
सिंह
सिकरवार
नीटू
को
प्रत्याशी
बनाया
है। 

सागर-

भाजपा
ने
सांसद
राजबहादुर
सिंह
का
टिकट
काटकर
लता
वानखेड़े
को
प्रत्याशी
बनाया
है।
वहीं,
कांग्रेस
ने
गुड्डू
राजा
बुंदेला
पर
दांव
लगाया
है।