Christmas: सबसे सुंदर चर्च में से एक सीहोर में, क्रिसमस के लिए सजेगा दुल्हन की तरह

MP NEWS: One of the most beautiful churches in Sehore, will be decorated like a bride for Christmas

सीहोर
जिले
में
स्थित
ऑल
सेंट्स
चर्च


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सीहोर
जिले
में
स्थित
ऑल
सेंट्स
चर्च
को
एशिया
का
दूसरा
सबसे
सुंदर
चर्च
माना
जाता
है।
यह
चर्च
क्रिसमस
के
अवसर
पर
विशेष
रूप
से
सजाया
जा
रहा
है,
और
इसकी
सजावट
किसी
दुल्हन
की
तरह
की
जा
रही
है।
चर्च
का
निर्माण
27
वर्षों
में
हुआ
था
और
आज
भी
यह
अपने
ऐतिहासिक
गौरव
को
बनाए
हुए
है।
इस
चर्च
की
सुंदरता

केवल
प्रदेश,
बल्कि
देशभर
में
प्रसिद्ध
है
और
ईसाई
धर्मावलंबियों
के
लिए
यह
श्रद्धा
और
विश्वास
का
प्रतीक
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

ऑल
सेंट्स
चर्च
का
निर्माण
1834
में
अंग्रेजी
हुकूमत
के
पहले
पॉलिटिकल
एजेंट
जेडब्ल्यू
ओसबार्न
ने
अपने
भाई
की
याद
में
करवाया
था।
यह
भोपाल
रियासत
का
पहला
चर्च
था,
और
अंग्रेज
अधिकारी
यहां
प्रार्थना
के
लिए
आते
थे।
चर्च
के
निर्माण
में
लाल
पत्थरों
का
उपयोग
किया
गया
है,
और
इसकी
नक्काशी
भी
स्कॉटलैंड
के
चर्चों
की
शैली
पर
आधारित
है।
चर्च
के
आसपास
बांसों
के
झुरमुट
लगाए
गए
हैं,
जो
स्कॉटलैंड
के
चर्च
के
वातावरण
को
यहां
महसूस
कराते
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन

यह
चर्च
सीहोर
के
पास
सीवन
नदी
के
किनारे
स्थित
है,
और
यहां
पहली
बार
1860
में
प्रार्थना
की
गई
थी।
तब
से
यह
चर्च
मसीही
परिवारों
के
लिए
एक
धार्मिक
केंद्र
बन
चुका
है।
चर्च
का
वास्तुशिल्प
स्कॉटलैंड
में
बने
चर्चों
की
तर्ज
पर
तैयार
किया
गया
है,
और
इसके
निर्माण
में
पर्यावरण
के
साथ
तालमेल
रखने
का
विशेष
ध्यान
रखा
गया
था।

मसीह
समाज
के
रविंद्र
सनी
मसीह
के
अनुसार,
यह
चर्च
एक
ऐतिहासिक
धरोहर
है
और
इसकी
स्थापत्य
कला
भी
अद्वितीय
है।
यह
चर्च

केवल
धार्मिक
महत्व
रखता
है,
बल्कि
एक
सांस्कृतिक
धरोहर
के
रूप
में
भी
महत्वपूर्ण
है।