MP News: लाडली बहनों को राखी का तोहफा, अगस्त की पहली तारीख को खातों जमा होंगे 250 रुपये, नियमित 1250 भी मिलेंगे

MP News: Rakhi gift to dear sisters, Rs 250 will be deposited in their accounts on the first of August, regula

मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव

विस्तार

मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
कैबिनेट
की
बैठक
में
प्रदेश
की
लाडली
बहनों
को
लेकर
बड़ी
घोषणा
की
है।
सावन
माह
में
प्रत्येक
लाडली
बहन
के
खाते
में
आने
वाली
एक
अगस्त
को
250
रुपये
अंतरित
किए
जाएंगे।
वहीं,
मुख्यमंत्री
ने
सभी
जनप्रतिनिधियों
से
लाडली
बहनोंं
से
राखी
बंधवाने
की
अपील
की
है।
बैठक
में
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
भारतीय
संस्कृति
में
सावन
माह
का
विशेष
महत्व
है।
सावन
माह
में
प्रत्येक
लाडली
बहन
के
खाते
में
आने
वाली
एक
तारीख
को
ढाई
सौ
रुपए
अंतरित
किए
जाएंगे।
यह
राशि
प्रतिमाह
जारी
होने
वाली
1250
रुपये
की
राशि
से
अलग
होगी।
उन्होंने
कहा
कि
लाडली
बहनों
को
प्रतिमाह
जारी
होने
वाली
1250
रुपये
पूर्वानुसार
उनके
खाते
में
जारी
किए
जाएंगे।
मुख्यमंत्री
डॉ
यादव
ने
जनप्रतिनिधियों
से
रक्षाबंधन
के
पर्व
पर
अपने
अपने
क्षेत्र
की
बहनों
से
राखी
बंधवाने
का
आह्वान
भी
किया।

Trending
Videos

बता
दें
मध्य
प्रदेश
में
लाड़ली
बहना
योजना
की
शुरुआत
मार्च
2023
में
हुई
थी।
इस
योजना
के
तहत
महिलाओं
को
शुरआत
में
प्रतिमाह
एक
हजार
रुपए
की
राशि
दी
जा
रही
थी।
इसके
बाद
रक्षाबंधन
पर
तत्कालीन
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
ने
योजना
में
250
रुपए
बढ़ा
दिए।
इसके
बाद
से
योजना
की
राशि
प्रति
माह
1250
रुपए
लाड़ली
महिलाओं
को
दी
जा
रही
है।
प्रदेश
में
एक
करोड़
से
ज्यादा
महिलाओं
को
योजना
का
लाभ
मिल
रहा
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन