देवास
जिले
के
खातेगांव
के
खिवनी
क्षेत्र
में
वन
विभाग
द्वारा
आदिवासी
परिवारों
के
घर
तोड़े
जाने
की
घटना
ने
तूल
पकड़
लिया
है।
रविवार
सुबह
केंद्रीय
कृषि
मंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
स्वयं
पीड़ित
आदिवासी
परिवारों
को
लेकर
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
के
निवास
पहुंचे।
इस
मुलाकात
के
बाद
मुख्यमंत्री
ने
तत्काल
कार्रवाई
करते
हुए
सीहोर
वनमंडल
के
डीएफओ
मगन
सिंह
डाबर
को
पद
से
हटा
दिया।
उनकी
जगह
अर्चना
पटेल
को
नया
डीएफओ
नियुक्त
किया
गया
है। मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
सरकार
गरीबों
और
वंचितों
के
साथ
खड़ी
है।
उन्होंने
अधिकारियों
को
निर्देश
दिए
कि
वर्षा
ऋतु
में
इस
तरह
की
कोई
भी
अतिक्रमण
हटाने
की
कार्रवाई
न
की
जाए।
साथ
ही
दोषियों
के
विरुद्ध
सख्त
कदम
उठाए
जाएंगे।
विज्ञापन
Trending
Videos
23
जून
को
चली
थी
बुलडोजर
कार्रवाई
जानकारी
के
अनुसार,
23
जून
को
खिवनी
अभयारण्य
क्षेत्र
में
वन
विभाग
ने
50
से
अधिक
आदिवासी
परिवारों
के
कच्चे
मकानों
को
अतिक्रमण
बताकर
ढहा
दिया
था।
इससे
आदिवासी
समाज
में
आक्रोश
फैल
गया
था।
पीड़ितों
ने
इस
संबंध
में
केंद्रीय
मंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
से
मुलाकात
कर
न्याय
की
मांग
की
थी।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री
निवास
पर
पहुंचा
प्रतिनिधिमंडल
रविवार
को
शिवराज
सिंह
चौहान
आदिवासी
परिवारों
के
साथ
मुख्यमंत्री
निवास
पहुंचे।
इस
दौरान
बुधनी
विधायक
रमाकांत
भार्गव
सहित
खातेगांव
और
इछावर
क्षेत्र
के
आदिवासी
समाज
के
प्रतिनिधि
भी
मौजूद
रहे।
मुख्यमंत्री
ने
सभी
की
बात
ध्यानपूर्वक
सुनी
और
भरोसा
दिलाया
कि
इस
तरह
की
घटनाओं
को
बर्दाश्त
नहीं
किया
जाएगा।
तत्काल
प्रभाव
से
हुआ
तबादला
सीहोर
के
तत्कालीन
डीएफओ
मगन
सिंह
डाबर
को
हटाकर
भोपाल
अटैच
कर
दिया
गया
है।
खिवनी
क्षेत्र
इसी
वनमंडल
के
अधीन
आता
है,
इसलिए
प्रथमदृष्टया
कार्रवाई
डीएफओ
स्तर
पर
की
गई
है।
मुख्यमंत्री
ने
अधिकारियों
को
यह
भी
निर्देश
दिए
हैं
कि
जरूरतमंद
परिवारों
को
हर
संभव
राहत
दी
जाए।