चुनाव
आयोग
–
फोटो
:
ANI
विस्तार
मध्य
प्रदेश
में
लोकसभा
चुनाव
में
मतदान
प्रतिशत
बढ़ाने
के
लिए
चुनाव
आयोग
पूरा
प्रयास
कर
रहा
है।
इसके
लिए
प्रचार
प्रसार
के
साथ
ही
अब
लोगों
को
प्रेरित
करने
के
लिए
प्रतियोगिताओं
का
भी
आयोजन
किया
जा
रहा
है।
मुख्य
निर्वाचन
पदाधिकारी
अनुपम
राजन
ने
बताया
है
कि
लोकसभा
निर्वाचन
2024
में
मतदान
का
प्रतिशत
बेहतर
हो,
इसके
लिए
मतदाता
जागरूकता
अभियान
के
अंतर्गत
‘प्रत्येक
वोट
जरूरी
है’
विषय
पर
राज्य
स्तरीय
स्लोगन
प्रतियोगिता
का
आयोजन
किया
जा
रहा
है।
प्रतियोगिता
में
प्रथम,
द्वितीय
एवं
तृतीय
स्थान
प्राप्त
करने
वाले
प्रतिभागियों
को
प्रमाण
पत्र
एवं
पुरस्कार
राशि
देकर
सम्मानित
किया
जाएगा।
इसके
साथ
ही
10
प्रतिभागियों
को
विशेष
पुरस्कार
से
सम्मानित
किया
जाएगा।
प्रतियोगिता
में
प्राप्त
प्रविष्टियों
के
मूल्यांकन
के
लिए
राज्य
स्तरीय
चयन
समिति
का
गठन
भी
किया
गया
है।
चयन
समिति
के
मूल्यांकन
के
बाद
परिणाम
घोषित
किए
जाएंगे।
उन्होंने
बताया
कि
प्रतिभागियों
को
अपनी
प्रविष्टि
mp.mygov.in
पोर्टल
पर
भेजनी
होगी।
इसके
साथ
ही
प्रतियोगिता
से
संबंधित
जानकारी
मुख्य
निर्वाचन
पदाधिकारी
कार्यालय
की
वेबसाइट
पर
भी
उपलब्ध
रहेगी।
गुरूवार
25
अप्रैल
तक
प्रतिभागी
अपनी
प्रविष्टि
भेज
सकेंगे।
विजयी
प्रतिभागियों
को
मिलेगी
पुरस्कार
राशि
प्रथम
पुरस्कार
–
51,000
एवं
प्रमाण
पत्र
द्वितीय
पुरस्कार
–
21,000
एवं
प्रमाण
पत्र
तृतीय
पुरस्कार
–
11,000
एवं
प्रमाण
पत्र
10
प्रतिभागियों
को
5,100-5,100
रुपये
का
विशेष
पुरस्कार
एवं
प्रमाण
पत्र
दिया
जाएगा।
नियम
एवं
शर्तें
प्रतिभागी
को
मध्यप्रदेश
का
मूल
निवासी
होना
चाहिए।
एक
प्रतिभागी
की
एक
प्रविष्टि
अधिकतम
25
से
30
शब्दों
की
मान्य
होगी।
प्रविष्टि
मौलिक,
अर्थपूर्ण
एवं
हिंदी
भाषा
में
होना
चाहिए।
प्रविष्टि
में
किसी
भी
उत्तेजक
या
आपत्तिजनक
शब्द
का
प्रयोग
नहीं
होना
चाहिए।
प्रतिभागी
प्रविष्टि
के
साथ
अपना
नाम,
पता,
मोबाइल
नंबर
एवं
ईमेल
आईडी
भी
जरूर
लिखें।
पुरस्कार
के
लिए
श्रेष्ठ
प्रविष्टि
का
चयन
मुख्य
निर्वाचन
पदाधिकारी
कार्यालय
द्वारा
गठित
राज्य
स्तरीय
चयन
समिति
द्वारा
किया
जाएगा।
चयन
समिति
का
निर्णय
अंतिम
होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता
के
लिये
प्रविष्टि
भेजने
की
अंतिम
तिथि
25
अप्रैल
2024
है।