MP News: किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के छात्र, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बातचीत कर दिया सुरक्षा का भरोसा

MP News: Students of the state stranded in Kyrgyzstan, CM Dr. Mohan Yadav assured of their safety after talkin

सीएम
डॉ.
मोहन
यादव


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्य
प्रदेश
के
1200
छात्र
किर्गिस्तान
में
रह
कर
पढ़ाई
कर
रहे
है।
किर्गिस्तान
में
भारत,
पाकिस्तान
और
बांग्लादेश
के
छात्रों
पर
हमले
हो
रहे
है।
इसको
लेकर
प्रदेश
के
छात्रों
ने
प्रधानमंत्री
और
मुख्यमंत्री
से
मदद
की
गुहार
लगाई
है।
इस
पर
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
मध्य
प्रदेश
के
विद्यार्थियों
से
फोन
पर
बातचीत
की।
उन्होंने
विद्यार्थियों
को
सुरक्षा
का
भरोसा
दिया।
उन्होंने
छात्रों
से
कहा
कि
मोदी
सरकार
उनकी
चिंता
कर
रही
है।
डॉ
यादव
को
बताया
कि
सभी
विद्यार्थी
हॉस्टल
में
रह
रहे
हैं
और
वहां
उन्हें
कोई
परेशानी
नहीं
है। 

मुख्यमंत्री
ने
रोहित
पांचाल,
रवि
सराठे
और
विवेक
शर्मा
से
फोन
पर
बात
की।
उनसे
अन्य
विद्यार्थियों
के
हालचाल
भी
पूछा।
मुख्यमंत्री
ने
विद्यार्थियों
को
भरोसा
दिलाया
कि
वह
हॉस्टल
में
रहकर
अपनी
पढ़ाई
करें।
चूंकि
जल्द
ही
उनकी
परीक्षा
होने
वाली
है।
उन्होंने
विद्यार्थियों
से
परीक्षा
में
शामिल
होने
को
कहा।
साथ
ही
कहा
कि
परीक्षा
के
बाद
ढाई
माह
का
अवकाश
रहेगा।
उन्हें
घर
बुलवा
लेंगे।
मुख्यमंत्री
ने
उन्हें
आश्वस्त
किया
कि
किसी
भी
अप्रिय
स्थिति
निर्मित
होने
पर
वह
मध्यप्रदेश
में
जिला
प्रशासन
से
बात
कर
सकते
हैं।
राज्य
सरकार
को
भी
सूचना
दे
सकते
हैं।
इस
पर
तुरंत
हम
कार्रवाई
करेंगे। 

बता
दें
पूरे
देश
के
30
हजार
विद्यार्थी
किर्गिस्तान
में
रहकर
पढ़ाई
कर
रहे
है।
इसमें
एबीबीएस
की
पढ़ाई
करने
वाले
छात्रों
की
संख्या
ज्यादा
है।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
स्थानीय
स्तर
पर
विवाद
के
कारण
किर्गिस्तान
में
अशांति
की
स्थिति
निर्मित
हुई
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन