MP News: राजस्व मंत्री की फटकार से तहसीलदार और नायब तहसीलदार नाराज, तीन दिवसीय अवकाश पर गए

MP News: Tehsildar and Naib Tehsildar angry with Revenue Minister's rebuke, went on three-day leave

राजस्व
मंत्री
करण
सिंह
वर्मा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

राजस्व
मंत्री
द्वारा
सीहोर
में
महिला
नायब
तहसीलदार
को
सार्वजनिक
रूप
से
फटकार
लगाने
के
बाद
प्रदेशभर
के
तहसीलदार
और
नायब
तहसीलदारों
में
नाराजगी
का
माहौल
है।
उन्होंने
इस
अपमानजनक
टिप्पणी
के
खिलाफ
विरोध
स्वरूप
सामूहिक
अवकाश
पर
जाने
का
निर्णय
लिया
है।
अधिकारियों
ने
अपनी
नाराजगी
जताते
हुए
कहा
है
कि
ऐसी
टिप्पणियां
उनके
लिए
असहनीय
हैं।
इसके
साथ
ही,
तहसीलदारों
और
नायब
तहसीलदारों
ने
कलेक्टर
को
एक
ज्ञापन
सौंपा
है,
जिसमें
यह
साफ
किया
गया
है
कि
जब
तक
राजस्व
मंत्री
अपनी
टिप्पणी
वापस
नहीं
लेते
और
माफी
नहीं
मांगते,
तब
तक
हड़ताल
जारी
रहेगी।
इस
हड़ताल
के
कारण
राजस्व
से
जुड़े
कई
महत्वपूर्ण
काम
प्रभावित
होंगे
और
आम
लोगों
को
दिक्कतों
का
सामना
करना
पड़
सकता
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

बता
दें
राजस्व
मंत्री
करण
सिंह
वर्मा
ने
10
जनवरी
को
सीहोेर
में
एक
महिला
नायब
तहसीलदार
को
सार्वजनिक
मंच
पर
अपमानित
ककरते
हुए
जिले
से
भगा
देने
की
चेतावनी
दी
थी।
इस
बयान
के
विरोध
में
ही
प्रदेश
के
करीब
272
तहसीलदार
और
838
नायब
तहसीदार
15
जनवरी
तक
सामूहिक
अवकाश
पर
चले
गए।
इससे
नामामंतरण,
सीमांकन,
बंटवारा
और
अन्य
प्रशासनिक
कार्य
बंद
होने
कीआंशका
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन