MP News: बुधनी मिडघाट रेल खंड पर घायल तीसरे बाघ शावक की भी मौत, वन विहार में चल रहा था इलाज

MP News: The third tiger cub injured on the Budhni Midghat railway section also died, treatment was going on i

प्रतीकात्मक


फोटो
:
प्रतीकात्मक

विस्तार

बुधनी
मिडघाट
रेलवे
लाइन
पर
ट्रेन
दुर्घटना
में
घायल
तीसरे
बाघ
शावक
की
बुधवार
सुबह
वन
विहार
में
इलाज
के
दौरान
मौत
हो
गई।
एक
दिन
पहले
एक
बाघ
शावक
की
मौत
हो
गई
थी। 16
जुलाई
को
पटरी
पार
करते
समय
ट्रेन
की
चपेट
में
आने
से
तीन
बाघ
शावक
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए
थे।
इन
शावकों
में
एक
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई
थी।
दाे
शावकों
को
अगले
दिन
विशेष
ट्रेन
से
इलाज
के
लिए
भोपाल
वन
विहार
लाया
गया
था।
दोनों
बाघ
शावकों
को
पिछले
हिस्से
में
गंभीर
चोटें
आई
थी
और
कई
जगह
फ्रैक्चर
पाए
गए
थे।
इसके
चलते
उनका
पिछला
हिस्सा
काम
नहीं
कर
रहा
था।
इसके
अलावा,
शावक
पर्याप्त
मात्रा
में
भोजन
और
पानी
नहीं
ले
रहे
थे,
जिससे
उनकी
स्थिति
में
सुधार
नहीं
हो
सका।
चिकित्सकीय
निगरानी
और
सतत
उपचार
के
बावजूद
शावकों
की
हालत
नाजुक
बनी
रही।
इलाज
के
दौरान
मंगलवार
सुबह
पहले
शावक
और
बुधवार
सुबह
दूसरे
शावक
की
मौत
हो
गई। 


विज्ञापन

Trending
Videos


पोस्टमॉर्टम
के
बाद
दाह
संस्कार 

तीनों
मृत
बाघ
शावकों
का
पोस्टमॉर्टम
डॉ.
अतुल
गुप्ता,
वन्यप्राणी
चिकित्सक
वन
विहार
राष्ट्रीय
उद्यान,
डॉ.
रजत
कुलकर्णी,
वाइल्ड
लाइफ
एस.ओ.एस.
वन
विहार
और
डॉ.
प्रशांत
देशमुख,
वाइल्डलाइफ
कंजर्वेशन
ट्रस्ट
द्वारा
संयुक्त
रूप
से
किया
गया।
पोस्टमार्टम
के
बाद,
शावकों
का
वन
विहार
राष्ट्रीय
उद्यान
में
वरिष्ठ
अधिकारियों
और
अन्य
कर्मचारियों
की
उपस्थिति
में
नियमानुसार
दाह
संस्कार
कर
दिया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन