दर्दनाक हादसा: भिंड में दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत, घर में खेल रहे थे बच्चे; दस साल का मासूम घायल

MP news Two Young Girls Die Form Wall Collapse While Playing at Home in Bhind

जांच
में
जुटी
पुलिस


फोटो
:
अमर
उजाला
डिजिटल

विस्तार

भिंड
जिले
में
दर्दनाक
हादसा
हो
गया
है।
यहां
तीन
बच्चे
घर
में
खेल
रहे
थे,
इस
दौरान
मकान
की
दीवार
उन
पर
गिर
गई।
दीवार
गिरने
से
दो
बच्चों
की
मौत
हो
गई।
बता
दें
कि
मृतका
अल्फिया,
निकिता
और
10
वर्षीय
रोहित
घर
में
खेल
रहे
थे।
तभी
इशाक
खान
के
घर
की
दीवार
भरभरा
कर
उनपर
गिर
पड़ी,
जिसकी
वजह
से
अल्फिया,
निकिता
और
रोहित
मलबे
के
नीचे
दब
गए।
घटना
के
दौरान
भगदड़
मच
गई।

वहीं
ग्रामीणों
ने
आनन
फानन
में
मलबे
के
नीचे
दबे
बच्चों
को
बाहर
निकाला।
हालांकि
तब
तक
अल्फिया
और
निकिता
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई,
जबकि
रोहित
गंभीर
घायल
हो
गया।
घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
जिला
प्रशासन
अमला
मौके
के
लिए
रवाना
हो
गया
है।