MP News:वीडी शर्मा बोले- झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे अरविंद केजरीवाल


भारतीय
जनता
पार्टी
के
प्रदेश
अध्यक्ष

खजुराहो
सांसद
विष्णुदत्त
शर्मा
ने
शुक्रवार
को
दिल्ली
में
मालवीय
नगर
विधानसभा
के
होज
खास
मंडल
में
व्यापारियों
के
बीच
एवं
घर-घर
पहुंचकर
पार्टी
के
प्रदेश
सह
प्रभारी
एवं
पार्टी
प्रत्याशी
सतीश
उपाध्याय
के
समर्थन
में
केंद्र
सरकार
की
योजनाओं
का
पत्रक
वितरित
किया। 


विज्ञापन

Trending
Videos


इस
दौरान
शर्मा
ने
 कहा
कि
आम
आदमी
पार्टी
की
झूठ,
फरेब,
वादाखिलाफी
और
भ्रष्टाचार
की
सरकार
है।
आप
पार्टी
पूरी
तरह
से
भ्रष्ट्राचार
मे
डूबी
है।
सनातन
का
अपमान
करने
वाले
लोग
चुनाव
मैदान
में
उतरे
हैं
उन्हें
हराकर
सनातन
को
मजबूत
बनाना
है।
हम
सभी
कार्यकर्ताओं
को
घर-घर
पहुंचकर
केन्द्र
सरकार
की
योजनाओं
से
जनता
को
अवगत
कराकर
पार्टी
प्रत्याशी
को
भारी
बहुमत
से
विजयी
बनाना
है।
 


विज्ञापन


विज्ञापन


जनता
के
पैसों
से
केजरीवाल
ने
शीश
महल
तैयार
किया

शर्मा
ने
कहा
कि
आम
आदमी
पार्टी
के
लोग
निरंतर
झूठ
बोलने
वाले
लोग
हैं
और
वादाखिलाफी
के
मामले
में
केजरीवाल
का
कोई
तोड़
नहीं
है।
केजरीवाल
ने
अन्ना
हज़ारे
के
आंदोलन
के
दौरान
कहा
था
कि
कोई
राजनीतिक
दल
नहीं
बनाएंगे
लेकिन
तीन
महीने
में
राजनीतिक
पार्टी
बना
ली।
बाद
में
कहा
कि
हम
कांग्रेस
का
समर्थन
नहीं
करेंगे
लेकिन
सीटें
कम
आने
पर
आप
पार्टी
ने
उनका
समर्थन
लेकर
सरकार
बना
ली।
भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
ने
कहा
कि
केजरीवाल
ने
जिस
पैसे
से
अपना
शीश
महल
बनाया,
उस
पैसे
से
कई
स्कूल
बन
सकते
थे
और
अस्पतालों
में
बेड
की
संख्या
बढ़ाई
जा
सकती
थी।
लेकिन
केजरीवाल
ने
जनता
के
पैसे
से
अपना
शीश
महल
तैयार
किया।
केजरीवाल
ने

तो
जनता
के
लिए
कुछ
किया
और

ही
अपने
वादों
को
निभाया।
इससे
उल्टा
केजरीवाल
झूठ
पर
झूठ
बोलते
रहे
कि
भाजपा
की
सरकार
आई
तो
गरीब
कल्याण
की
योजनाएं
बंद
हो
जाएंगी।
लेकिन
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र
मोदी
की
यह
गारंटी
है
कि
भाजपा
सरकार
आने
के
बाद
कोई
भी
गरीब
कल्याण
योजनाएं
बंद
नहीं
होगी,
बल्कि
योजनाओं
में
सेंध
लगाने
वाले
भाजपा
सरकार
बनने
के
बाद
जेल
में
होंगे। 


5
फरवरी
को
दिकेजरीवाल
की
आप-दा
से
मुक्त
होने
का
मौका
है

शर्मा
ने
कहा
कि
अरविंद
केजरीवाल
ने
जनता
से
वादा
किया
था
कि
भ्रष्टाचार
नहीं
करेंगे,
लेकिन
उन्होंने
हजारों-करोड़ों
का
शराब
घोटाला
किया।
मंदिरों,
गुरुद्वारों
और
स्कूलों
के
पास
शराब
की
दुकानें
खोल
दीं
और
बाद
में
जेल
भी
गए।
28,000
करोड़
रुपए
का
जल
बोर्ड
में
घोटाला
किया,
5,400
करोड़
रुपए
का
राशन
घोटाला
किया,
4,500
करोड़
रुपए
का
डीटीसी
बस
घोटाला
किया,
1,300
करोड़
रुपए
का
क्लास
रूम
घोटाला
किया,
500
करोड़
रुपए
का
बसों
के
पैनिक
बटन
का
घोटाला
किया,
52
करोड़
रुपए
से
अपने
लिए
शीशमहल
बनाया
और
65,000
फर्जी
टेस्ट
कराकर
लाखों-करोड़ों
का
घोटाले
किए।
5
फरवरी
को
दिल्ली
वालों
के
लिए
केजरीवाल
की
आप-दा
से
मुक्त
होने
का
मौका
है।
5
तारीख
को
कमल
के
निशान
पर
बटन
दबाते
ही
दिल्ली
की
जनता
केजरीवाल
की
आप-दा
से
हमेशा
के
लिए
मुक्त
हो
जाएगी।