MP News: वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया, महू आने से पहले राहुल माफी मांगे

MP News: VD Sharma said- Congress always insulted Baba Saheb, Rahul should apologize before coming to Mhow.

भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
वीडी
शर्मा
की
प्रेसवार्ता


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भारतीय
जनता
पार्टी
के
प्रदेश
अध्यक्ष

खजुराहो
सांसद
विष्णुदत्त
शर्मा
ने
भाजपा
प्रदेश
कार्यालय
में
पत्रकार-वार्ता
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
कि
कांग्रेस
और
नेहरू
परिवार
ने
जिंदगी
भर
बाबा
साहब
डॉ.
भीमराव
अंबेडकर
का
अपमान
किया
है।
बाबा
साहब
की
जन्मस्थली
महू
में
कांग्रेस
और
राहुल
गांधी
ने
कोई
कार्य
नहीं
किया
है।
कांग्रेस
पार्टी
ने
“जय
बापू,
जय
भीम,
जय
संविधान“
रैली
जनता
को
भ्रमित
करने
के
लिए
निकाल
रही
है।
इस
यात्रा
में
शामिल
होने
राहुल
गांधी
भी
बाबा
साहब
की
जन्मस्थली
पुण्यभूमि
महू

रहे
हैं।
राहुल
गांधी
को
महात्मा
गांधी,
बाबा
साहब
और
संविधान
से
कांग्रेस

अपने
द्वारा
किए
गए
कृत्यों
के
लिए
माफी
मांगनी
चाहिए,
इसके
बाद
वे
महू
आएं।
उन्होंने
कहा
कि
कांग्रेस
नेताओं
ने
आज
दलित
समाज
को
बेजुबान
कहा
है।
हमारे
दलित
भाई-बहनों
को
बेजुबान
कहकर
कांग्रेस
नेताओं
ने
उनका
घोर
अपमान
किया
है,
इसके
लिए
उन्हें
माफी
मांगनी
चाहिए।
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र
मोदी
महात्मा
गांधी
‘‘बापू‘‘
और
बाबा
साहब
के
विचारों
को
जमीन
पर
उतारने
और
जन-जन
तक
पहुंचाने
का
कार्य
कर
रहे
हैं।
भारतीय
जनता
पार्टी
ने
बाबा
साहब
के
कार्यों
को
जन-जन
तक
पहुंचाने
के
लिए
11
से
25
जनवरी
तक
संविधान
गौरव
अभियान
शुरू
किया
है।
इस
अभियान
के
तहत
भाजपा
बाबा
साहब
डॉ.
भीमराव
अंबेडकर
के
विचारों
और
कार्यां
को
सम्मेलन,
सभाएं

विशेष
संपर्क
कर
जनता
तक
पहुंचाने
का
कार्य
करेगी।


विज्ञापन

Trending
Videos


कांग्रेस
ने
दलित
समाज
का
अपमान
किया 

बता
दें
कांग्रेस
ने
महू
यात्रा
से
पहले
केंद्रीय
मंत्री
अमित
शाह
पर
आरोप
लगाते
हुए
भाजपा
को
संविधान
गौरव
दिवस
मनाने
की
बजाय
पश्चाताप
यात्रा
निकालने
की
सलाह
दी।
इस
पर
भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
वीडी
शर्मा
ने
पलटवार
करते
हुए
कहा
कि
जीतू
पटवारी
को
यह
सोचकर
बोलना
चाहिए
कि
वे
किसके
लिए
और
क्या
बोल
रहे
हैं।
शर्मा
ने
आरोप
लगाया
कि
कांग्रेस
तुष्टिकरण
की
राजनीति
करती
है
और
ऐसे
अभियान
चलाती
है,
जिनमें
वे
कुछ
कहते
हैं
और
करते
कुछ
और
हैं।
कांग्रेस
नेताओं
ने
दलित
समाज
को
“बेजुबान”
कहकर
उनका
घोर
अपमान
किया
है,
और
इसके
लिए
उन्हें
माफी
मांगनी
चाहिए।
शर्मा
ने
यह
भी
कहा
कि
बीजेपी
का
संविधान
गौरव
अभियान
25
जनवरी
तक
चलेगा,
जिसमें
सभी
बूथों
पर
संविधान
की
प्रस्तावना
पढ़ी
जाएगी।
इस
अभियान
के
तहत
पार्टी
विशेष
संपर्क
कार्यक्रमों
के
माध्यम
से
डॉ.
अंबेडकर
के
विचारों
को
जन-जन
तक
पहुंचाने
का
कार्य
करेगी।


विज्ञापन


विज्ञापन


पार्टी
में
अनुशासनहीतना
बर्दाास्त
नहीं 

वीडी
शर्मा
ने
इंदौर
में
दो
पार्षद
के
विवाद
पर
कहा
कि
पूरे
मामले
में
कहीं
कोई
दबाव
नहीं
था।
इंदौर
के
नेताओं
के
कहने
पर
ही
एफआईआर
और
गिरफ्तारी
हुई
है।
उन्होंने
कहा
कि
वह
खुद
और
मुख्यमंत्री
इंदौर
गए
थे
और
उसी
दिन
जीतू
यादव
को
अनुशानहीनता
के
मामले
में
नोटिस
दिया
गया।
इसके
बाद
पार्टी
से
निष्कासित
करने
की
कार्रवाई
की
गई। 


जल्द
जारी
होगी
जिलाध्यक्षाें
की
सूची 

शर्मा
ने
भाजपा
जिला
अध्यक्षों
की
सूची
को
लेकर
कहा
कि
सूची
जल्द
जारी
हो
जाएगी।
इस
तरह
के
निर्णय
संवाद
और
प्रक्रिया
से
होते
हैं।
इसके
लिए
कोई
तारीख
नहीं
होती
है।
जो
भी
होगा
जल्द
ही
सबके
सामने
होगा।