Mp: खेलो एमपी यूथ गेम्स की तैयारी हुई तेज,13 दिसंबर से चार चरणों में जिला स्तर पर 313 विकासखंड से होगी शरुआत

MP: Preparations for Khelo MP Youth Games have intensified, it will start from 13 December in 313 development

खेल
मंत्री
विश्वास
सारंग


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
में
दिसंबर
माह
में
होने
वाले
खेलो
एमपी
यूथ
गेम्स
को
लेकर
तैयारी
तेज
हो
गई
है।
सोमवार
को
खेल
एवं
युवा
कल्याण
मंत्री
विश्वास
कैलाश
सारंग
ने
खेलो
एमपी
यूथ
गेम्स
2024
की
तैयारियों
के
संबंध
में
टीटी
नगर
स्टेडियम
में
खेल
एवं
युवा
कल्याण
विभाग
के
वरिष्ठ
अधिकारियों
की
बैठक
ली।
उन्होंने
कहा
कि
खेलों
एमपी
यूथ
गेम्स
2024
के
माध्यम
से
हमारे
प्रदेश
के
हर
खेल
में
प्रतिभाशाली
खिलाड़ी
तैयार
हो
सके
इसके
लिए
समिति
चयन
प्रक्रिया
तैयार
करें।
वहीं
स्कूल
शिक्षा

जनजातीय
कार्य
एवं
अनुसूचित
जाति
कल्याण
विभाग
के
साथ
भी
समन्वय
किया
जाए।
उन्होंने
खेलो
एमपी
में
उत्कृष्ट
प्रदर्शन
करने
वाले
खिलाड़ियों
को
प्रदेश
की
टीमों
में
प्राथमिकता
देने
के
भी
निर्देश
दिए।


विज्ञापन

Trending
Videos


विकासखंड
स्तर
से
खेल
की
होगी
शुरुआत

चार
चरणों
में
होगा
खेलो
एमपी
यूथ
गेम्स
सारंग
ने
बताया
कि
प्रदेश
में
13
दिसंबर
से
खेलो
एमपी
यूथ
गेम्स
का
आयोजन
चार
चरणों
में
किया
जा
रहा
है।
विकासखंड
स्तर
से
इन
खेल
की
शुरुआत
होगी,
जिसमें
जिला,
संभाग
और
फिर
राज्य
स्तर
पर
जाकर
खिलाड़ी
अपना
प्रदर्शन
करेंगे।
उन्होंने
बताया
कि
जिला
स्तर
पर
313
विकासखंड,
संभाग
स्तर
पर
55
जिले,
राज्य
स्तर
पर
प्रदेश
के
8
संभाग
भोपाल,
ग्वालियर,
इंदौर,
जबलपुर,
रीवा,
सागर,
उज्जैन,
शहडोल
की
टीमों
की
सहभागिता
होगी।
वहीं
प्रदेश
के
7
शहरों
में
राज्य
स्तरीय
आयोजन
किए
जाएंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन


इन
खेलों
को
किया
गया
है
शामिल

सारंग
ने
बताया
कि
खेलो
एमपी
यूथ
गेम्स
में
एथलेटिक्स,
बास्केटबॉल,
बैडमिंटन,
बॉक्सिंग,
फुटबॉल,
हॉकी,
जूडो,
कबड्डी,
खो-खो,
मलख्मब,
तैराकी,
वेटलिफ्टिंग,
कुश्ती,
टेबल-टैनिस,
योगासन,
बालीबॉल,
टेनिस,
क्रिकेट,
शतरंज,
ताईक्वांडो,
फैंसिंग,
रोईंग,
कयाकिंग-कैनोइंग,
शूटिंग
एवं
आर्चरी
शामिल
हैं।
इसके
अलावा
कराते
को
भी
शामिल
किया
जा
सकता
है।
खेलमंत्री
ने
कहा
कि
इस
पर
विचार
किया
जा
रहा
है।


कमल
चावला
को
किया
सम्मानित

बैठक
से
पहले
मंत्री
सारंग
ने
प्रदेश
के
स्नूकर
खिलाड़ी
कमल
चावला
से
भेंट
कर
विश्व
सिक्स
रेड
स्नूकर
चैम्पियनशिप
जीतने
पर
बधाई
प्रेषित
करते
हुए
उन्हें
सम्मानित
किया।
मंत्री
सारंग
ने
कहा
कि
श्री
चावला
की
यह
उपलब्धि
अनेक
युवाओं
के
लिए
प्रेरणा
है।
उन्होंने
कठिन
मुकाबले
में
पाकिस्तान
के
पूर्व
प्रोफेशनल
खिलाड़ी
को
टक्कर
देते
हुए
यह
खिताब
अपने
नाम
किया
है,
जिससे
आज
पूरा
देश

प्रदेश
गौरवांवित
हुआ
है।
उल्लेखनीय
है
कि
कमल
चावला
एशियन
टीम
स्नूकर,
वर्ल्ड
मास्टर
स्नूकर
सहित
विभिन्न
प्रतियोगिताओं
में
पदक
जीत
चुके
हैं।